Alaska Earthquake : 6.2 तीव्रता का भूकंप, घर छोड़कर भागे लोग
Alaska Earthquake : अलास्का में भूकंप 48 किलोमीटर की सतही गहराई पर आया. इससे इसके बाद झटके (आफ्टरशॉक्स) आने की संभावना बढ़ जाती है.
By Amitabh Kumar | July 21, 2025 6:25 AM
Alaska Earthquake : अलास्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सोमवार को अलास्का में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप 48 किलोमीटर की सतही गहराई पर आया, जिससे इसके बाद झटके (आफ्टरशॉक्स) आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पर की गई एक पोस्ट में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा, “भूकंप की तीव्रता: 6.2, तिथि: 21/07/2025, समय: 03:58:02 IST, अक्षांश: 54.99° उत्तर, देशांश: 159.98° पश्चिम, गहराई: 48 किलोमीटर, स्थान: अलास्का प्रायद्वीप.”
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2025
आफ्टरशॉक्स की आशंका के बाद लोग अपने घर से बाहर की ओर भागे. भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग सहम गए.
17 जुलाई को लगे थे भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इससे पहले 17 जुलाई को रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता का भूकंप अलास्का में आया था. यह शक्तिशाली भूकंप 36 किलोमीटर की सतही गहराई पर आया था, जिससे इसके बाद झटके (आफ्टरशॉक्स) आने की संभावना बढ़ गई थी.
सतही भूकंप ज्यादा खतरनाक
सतही भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं. इसका कारण यह है कि सतही भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों को सतह तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे भूमि अधिक जोर से हिलती है. इसका असर अधिक होता है और इससे जान-माल की हानि की संभावना भी बढ़ जाती है.