Ali Shadmani Killed : ईरान पस्त! अब इजराइल ने आर्मी के नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया

Ali Shadman Killed : इजरायली रक्षा बल (IDF) ने मंगलवार को कहा कि उसने पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अली शदमानी को मार गिराया है. वे ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर थे.

By Amitabh Kumar | June 17, 2025 12:59 PM
an image

Ali Shadmani Killed : इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से बड़ा दावा किया गया है. आईडीएफ (IDF) ने कहा है कि उन्होंने ईरान के सशस्त्र बलों के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया है. यह पांच दिनों में दूसरी बार है जब इजराइल ने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ को टारगेट किया. शादमानी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार माने जाते थे. उनकी मौत ईरान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

IDF ने बताया कि ईरानी कमांडर अली शादमानी की मौत सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात तेहरान के सेंट्रल इलाके में हुए एयरफोर्स (IAF) के हमले में हुई. यह हमला IDF की खुफिया शाखा से मिली सटीक जानकारी के आधार पर किया गया था और शादमानी उसमें मारे गए.

अली शादमानी कौन थे?

आईडीएफ के अनुसार, अली शादमानी ईरानी शासन के शीर्ष सैन्य कमांडर थे और उन्हें ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ कहा जाता था. शादमानी ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सबसे करीबी व्यक्ति थे. शादमानी ईरानी सशस्त्र बलों की आपातकालीन कमान के कमांडर के रूप में भी काम कर चुके हैं, साथ ही इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और ईरानी सेना दोनों ही उनकी कमान में थे.

यह भी पढ़ें : Iran-Israel War : अब क्या करेगा ईरान? G7 ने दिया इजराइल को खुला सपोर्ट

अली शादमानी को ईरानी सशस्त्र बलों की कमान के लिए नियुक्त किया गया था. अला अली राशिद ऑपरेशन “राइजिंग लायन” के शुरुआती हमले में मारे गए थे जिसके बाद शादमानी को कमान सौंपी गई थी.

ईरान ने अभी अली शादमानी की मौत की पुष्टि नहीं की

अली शादमानी की मौत की ईरान द्वारा अभी पुष्टि की जानी है. पिछले शुक्रवार को ईरान के खिलाफ आक्रमण शुरू करने के बाद से इजराइल द्वारा मारे गए कई प्रमुख सैन्य कमांडरों में एक और शामिल हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version