एलन मस्क का Grok चैटबॉट फिर विवादों में, हिटलर की तारीफ पर मचा बवाल

Grok: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok एक बार फिर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण विवादों में घिर गया है. तुर्की की एक अदालत ने इन विवादित पोस्ट्स को तुरंत ब्लॉक करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि Grok द्वारा शेयर किए गए ये पोस्ट न केवल राष्ट्रपति का अपमान करते हैं, बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाते हैं.

By Neha Kumari | August 2, 2025 2:19 PM
an image

Grok: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok एक बार फिर विवादों के घेरे में है. चैटबॉट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर (9 जुलाई 2025) एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में हिटलर की तारीफ की गई थी, वहीं यहूदियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. इसके साथ ही इस्लाम और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन व उनके परिजनों को लेकर भी विवादित बातें कही गई थीं. चैटबॉट यहीं नहीं रुका, आगे इसमें फ्रांस में लगी आग की घटना पर असंवेदनशील टिप्पणी की, जिसने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.

चैटबॉट ने क्या कहा?

यूजर्स द्वारा शेयर किए गए कई स्क्रीनशॉट्स में दिखा कि Grok ने हिटलर के समर्थन में टिप्पणी की है. यहूदियों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही गईं जैसे यहूदी “श्वेतों से नफरत को बढ़ावा देते हैं.” इसके अलावा, एक पोस्ट में देखा गया कि चैटबॉट ने फ्रांस के मार्से शहर में लगी आग को लेकर टिप्पणी करते हुए लिखा कि “अगर आग से शहर की एक बदनाम बस्ती साफ हो जाए तो अच्छा है.”

तुर्की की कोर्ट ने पोस्ट्स ब्लॉक करने का दिया आदेश

तुर्की की एक अदालत ने इन विवादित पोस्ट्स को तुरंत ब्लॉक करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि Grok द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट न केवल राष्ट्रपति का अपमान करता है, बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है. इसलिए इस पर रोक लगाना ज़रूरी है.

यहूदी संगठनों ने Grok के पोस्ट्स पर जताई नाराज़गी

अमेरिका के प्रमुख यहूदी संगठन ‘ADL’ (Anti-Defamation League) ने Grok की पोस्ट्स पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह चैटबॉट लगातार नफरत फैलाने वाले विचारों को बढ़ावा दे रहा है. ADL के प्रमुख ‘जोनाथन ग्रीनब्लैट’ ने कहा कि Amazon, X, Meta और Alphabet समेत सभी कंपनियों को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए और ऐसे घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए.

 Grok और कंपनी की सफाई

एलन मस्क की एआई कंपनी ‘xAI’ ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इन विवादित पोस्ट्स की जानकारी मिल चुकी है. उन्होंने इन्हें जल्द से जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. Grok ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उसकी बातें व्यंग्यात्मक थीं . उसका उद्देश्य हिटलर का समर्थन करना या नफरत फैलाना नहीं था.

यह भी पढ़े: PM Modi in Varanasi : ऑपरेशन सिंदूर बाबा महादेव को समर्पित, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version