दूसरी ओर, फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने गुरुवार को अपने सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ की मौत की पुष्टि की. हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो बयान जारी कर बताया कि दैफ, जो हमास के सबसे प्रमुख सैन्य नेता थे, इजरायल द्वारा किए गए एक हवाई हमले में मारे गए. यह बयान इजरायल की उस घोषणा के महीनों बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने जुलाई 2023 में खान युनिस क्षेत्र में मोहम्मद दैफ को मार गिराया था.
हमास और इजरायल के बीच लंबे समय से चल रहे इस संघर्ष में 7 अक्टूबर 2023 को एक बड़ा मोड़ आया, जब हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस घटना के जवाब में, इजरायल ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसमें 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए.
हाल के दिनों में इजरायल और हमास के बीच एक संघर्ष विराम पर सहमति बनी है. इस समझौते के तहत, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली की गई है. गुरुवार को हमास ने इजरायल को 110 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 8 बंधकों को रिहा किया. इनमें 5 थाई कृषि श्रमिक और 3 जर्मन-इजरायली नागरिक शामिल थे. इस संघर्ष विराम से क्षेत्र में शांति और स्थिरता की उम्मीद की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा फैसला, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के अमेरिकी सहायता पर ताला