अमेरिका-चीन के रिश्तों में आया नया मोड़, 90 दिन की टैरिफ राहत पर बनी सहमति

America China Relation: अमेरिका और चीन के रिश्तों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों की राहत देने की घोषणा की गई है. स्विट्जरलैंड के जिनेवा में दोनों देशों के बीच बैठक हुई, जहां यह फैसला लिया गया.

By Neha Kumari | May 13, 2025 1:31 PM
an image

America China Relation: अमेरिका और चीन के रिश्ते अब सुधरते नजर आ रहे हैं. हाल ही में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में चीन और अमेरिका के बीच दो दिवसीय बैठक हुई. इस बैठक में टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत की गई. इस बैठक के अंत में दोनों देशों की तरफ से 90 दिनों के लिए टैरिफ रोकने के समझौते पर सहमति जताई गई. ट्रंप ने इस फैसले को दोनों देशों के संबंधों का ‘पूर्ण रीसेट’ मतलब पूरी तरह से नई शुरुआत बताया है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिनेवा में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत बहुत ही सकारात्मक रही. हमारा रिश्ता बहुत ही अच्छा है. हम चीन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हमें पता है कि चीन को काफी नुकसान हुआ है. वहां पहले से बहुत सारी फैक्ट्रियां बंद हो रही थीं. ऐसे में चीन इस समझौते को लेकर काफी संतुष्ट नजर आया है.

अब दोनों देश कितने प्रतिशत टैरिफ लेंगे?

ट्रंप ने आगे बताया कि दोनों देशों ने अभी केवल 90 दिनों के लिए एक-दूसरे पर लगाए गए टैरिफ में छूट दी है. इस दौरान चीन अमेरिका में निर्मित वस्तुओं पर केवल 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, जबकि अमेरिका चीन के निर्मित वस्तुओं पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाएगा. इसके साथ ट्रंप ने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत कर सकते हैं.

इस समझौते को लेकर दोनों देशों द्वारा जारी बयान में कहा गया कि वे आर्थिक और व्यापारिक मामलों में स्थायी और सकारात्मक सहयोग की दिशा में काम करेंगे. बातचीत के लिए एक नई टीम का गठन भी किया जाएगा, जिसमें चीन की ओर से उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग रहेंगे. अमेरिका की तरफ से ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमीसन ग्रीयर रहेंगे.

यह भी पढ़े: Pakistan News : पाकिस्तान के मन में अमेरिका का खौफ नहीं? सीना ठोककर बताया आतंकवादी उसके देश में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version