America Tariff On India: भारत पर 20-25% टैरिफ लगाने जा रहा अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत

America Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने टैरिफ लागू होने की निर्धारित 1 अगस्त की समय सीमा से पहले उन्होंने नई दिल्ली पर 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत दिए.

By ArbindKumar Mishra | July 30, 2025 6:41 AM
an image

America Tariff On India: भारत पर टैरिफ लगाने की बात पर जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया तो उन्होंने भारत को अपना मित्र बताया और कहा, भारत के साथ समझौता अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. लेकिन 20 से प्रतिशत टैरिफ से इनकार भी नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि भारत अन्य देशों की तुलना में अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगा रहा है. ट्रंप ने भारत को कोई पत्र भेजकर नई दिल्ली पर लगाए गए टैरिफ की घोषणा नहीं की है, जबकि उन्होंने कई अन्य देशों के लिए ऐसा किया था.

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर दिया बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बम फोड़ दिया है. उन्होंने टैरिफ पर बातचीत के दौरान कहा, “भारत मेरा मित्र है. उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया.” इधर ट्रंप के इसी बयान पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी है. संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान तब हुआ सीजफायर, रक्षा मंत्री ने ट्रंप के दावे को किया खारिज

इससे पहले अमेरिका ने भारत पर लगाए थे 26 प्रतिशत टैरिफ

इससे पहले 22 अप्रैल को ट्रंप ने अमेरिका में आयातित भारतीय वस्तुओं पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था. उसके बाद उन्होंने पारस्परिक टैरिफ पर रोक लगाने की घोषणा की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version