India-Pakistan Tension: लाहौर में ड्रोन हमलों के बाद अमेरिकी दूतावास ने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों में जाने का निर्देश दिया, जबकि पाक सेना ने हमले में चार सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की. पाकिस्तान के लाहौर में सुरक्षा हालात तेजी से बिगड़ते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे ड्रोन विस्फोट, गिराए गए ड्रोन और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में शरण लें. दूतावास की ओर से जारी सुरक्षा चेतावनी में कहा गया कि उन्हें प्रारंभिक रिपोर्टें मिली हैं, जिनके अनुसार लाहौर हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों को खाली कराए जाने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें