अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया 50 दिनों का अल्टीमेटम, कहा- नहीं रोकी जंग तो रूस पर लगा दूंगा कड़े टैरिफ

America on Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि अगर अगले 50 दिन में रूस यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने को राजी नहीं होता तो उसपर भारी-भरकम टैरिफ लगा दूंगा. ट्रंप के ओवल ऑफिस में में  नाटो (NATO) के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट से बातचीत के दौरान यह बात कही.

By Pritish Sahay | July 14, 2025 10:52 PM
an image

America on Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को बड़ी चेतावनी दी है. सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर रूस-यूक्रेन की जंग में 50 दिनों के अंदर कोई समझौता नहीं होता है तो वह रूस पर कड़े टैरिफ लगाएंगे. राष्ट्रपति ने नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान यह घोषणा की. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा “अगर 50 दिन में कोई समझौता नहीं हुआ तो हम बहुत कड़े शुल्क लगाएंगे.” हालांकि बैठक के दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि शुल्क कैसे लागू किए जाएंगे.

ट्रंप ने रूस पर साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा “मैं व्यापार का इस्तेमाल कई चीजों के लिए करता हूं. लेकिन, युद्धों के समाधान के लिए यह बहुत अच्छा कदम है.” राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों का कई बार जिक्र किया है. उन्होंने कई मौकों पर कहा भी है कि यूक्रेन से ज्यादा रूस शांति समझौते के लिए इच्छुक है. ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर युद्ध को लंबा खींचने का भी आरोप लगाया और उन्हें तानाशाह तक कहा. लेकिन, हाल के दिनों में यूक्रेन पर रूस के बड़े हमले और आवासीय इलाकों पर बमबारी के बाद ट्रंप ने रूस पर निशाना साधा है.

ट्रंप के विशेष दूत ने की राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात

यूक्रेन और रूस के बीच शांति स्थापित हो इसके लिए ट्रंप के विशेष दूत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग ने सोमवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने और ट्रंप के दूत ने यूक्रेनी वायु रक्षा को मजबूत करने, संयुक्त हथियार उत्पादन और यूरोपीय देशों के साथ मिलकर अमेरिकी हथियारों की खरीद के साथ-साथ रूस पर कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की संभावना के बारे में सार्थक बातचीत की है.

रूस के ताबड़तोड़ के आगे बेबस हो रहा यूक्रेन!

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को सोशल मीडिया टेलीग्राम पर कहा “हमें अमेरिका के नेतृत्व से उम्मीद है, क्योंकि यह साफ हो चुका है कि रूस तब तक नहीं रुकेगा जब तक उसकी महत्वाकांक्षाओं को बलपूर्वक नहीं रोका जाता.” रूस ने राजधानी कीव सहित यूक्रेन के शहरों पर सैकड़ों ड्रोन और क्रूज के साथ-साथ बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है, रूसी हमले का मुकाबला करने में यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को काफी मुश्किल आ रही है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version