America Shootout: रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के निकट रात में हथियारबंद व्यक्ति को मार गिराया. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बताया, रविवार 9 मार्च को वाशिंगटन डीसी में जवानों ने मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को मार गिराया.
जवानों ने हथियारबंद शख्स को ऐसे मार गिराया
सीक्रेट सर्विस के सदस्यों को 17वीं और एफ स्ट्रीट, एनडब्ल्यू के पास एक अज्ञात व्यक्ति की गाड़ी खड़ी मिली. पास में ही एक व्यक्ति को पैदल चलते हुए देखा गया. जैसे ही सीक्रेट सर्विस के जवान उसके पास पहुंचे, शख्स ने बंदूक तान दी और गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में जवानों ने हथियारबंद शख्स को मार गिराया. इस घटना की जांच की जा रही है.
WASHINGTON: Secret Service shot an armed man near the White House after he drew a gun. Suspect was hospitalized, no agents injured. Local police warned of a 'suicidal' person traveling from Indiana to DC. pic.twitter.com/i3pxGazuuJ
— KolHaolam (@KolHaolam) March 9, 2025
पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी सूचना
शनिवार को ही स्थानीय पुलिस ने एक आत्मघाती व्यक्ति के बारे में जानकारी साझा की गई थी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई थी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?
ट्रंप पर चुनाव के दौरान हुआ था जानलेवा हमला
डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, सुर्खियों में हैं. लगातार अपने बयान और फैसलों से दुनिया को चौंकाया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि व्हाइट हाउस के बाहर जो घटना घटी है, उसके पीछे ट्रंप को निशाना बनाना था. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था. ट्रंप हमले में बुरी तरह से घायल हुए थे. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया था, तो ट्रंप को बचा लिया था. हमलावर की गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी. ट्रंप जब चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तब उनपर हमला किया गया था. चुनावी सभा में ट्रंप लहूलुहान हो गए थे.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब