US के बाद अब Canada के आसमान में घुसी मानवरहित वस्तु, अमेरिकी लड़ाकू विमान ने मार गिराया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि अमेरिकी लड़ाकू विमान ने अलास्का से नार्थ कनाडा के हवाई क्षेत्र में घुसी एक अज्ञात वस्तु को नष्ट कर दिया गया है.

By Samir Kumar | February 12, 2023 9:29 AM
feature

US के बाद अब कनाडा के आसमान में एक अज्ञात एवं मानवरहित वस्तु दिखाई दी है. जिसे नष्ट कर दिया गया. आसमान में उड़ती हुई इस वस्तु के दिखाई देते ही कनाडाई अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि अमेरिकी लड़ाकू विमान ने अलास्का से नार्थ कनाडा के हवाई क्षेत्र में घुसी एक अज्ञात वस्तु को नष्ट कर दिया गया है.

बाइडन ने कनाडा के पीएम से फोन पर की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इस संबंध में फैसला किया गया. इससे एक दिन पहले अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने अलास्का के उत्तरी तट के पास करीब 40 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रही छोटी कार के आकार की एक वस्तु को बाइडन के आदेश पर नष्ट किया था.

पेंटागन के प्रेस सचिव ने दी ये जानकारी

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर पैट राइडर ने बताया कि नार्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने शुक्रवार देर शाम अलास्का के ऊपर एक वस्तु देखी. व्हाइट हाउस ने बताया कि एनओआरएडी ने इसके बाद 24 घंटे इस वस्तु पर निकटता से नजर रखी और राष्ट्रपति को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने इसकी लगातार जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए और अपनी सेनाओं की सिफारिश पर राष्ट्रपति बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने इसे नष्ट करने की अनुमति दी.

AIM9X मिसाइल का किया गया इस्तेमाल

बाइडन ने इस अभियान के लिए एनओआरएडी को सौंपे गए अमेरिकी लड़ाकू विमान को इस अभियान के लिए अधिकृत किया और एक अमेरिकी एफ-22 विमान ने कनाडा के अधिकारियों के साथ निकट समन्वय से कनाडाई क्षेत्र में वस्तु को नष्ट कर दिया. राइडर ने बताया कि एक अमेरिकी F-22 विमान ने अमेरिकी एवं कनाडाई प्राधिकारियों के निकट समन्वय के बीच एआईएम 9एक्स मिसाइल का इस्तेमाल करके वस्तु को नष्ट कर दिया.

अब तक तीन ऐसी वस्तुओं को नष्ट कर चुका है F-22 लड़ाकू विमान

इस बीच, कनाडा के पीएम ट्रुडो ने भी बताया कि उनके आदेश पर एक अमेरिकी लड़ाकू विमान ने युकोन के हवाई क्षेत्र में उड़ रही एक अज्ञात वस्तु को नष्ट कर दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वस्तु कितनी ऊंचाई पर उड़ रही थी. F-22 लड़ाकू विमान अब तक 3 ऐसी वस्तुओं को नष्ट कर चुके हैं, जिनमें से कम से कम वस्तु चीनी जासूसी गुब्बारा था. लेकिन, शेष दो की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

अमेरिका ने चीन के एक गुब्बारे को किया था नष्ट

अमेरिका ने एक सप्ताह पहले ही अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास चीन के एक गुब्बारे को नष्ट किया था, जिसने 30 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. पेंटागन ने कहा है कि उक्त गुब्बारा एक बड़े निगरानी कार्यक्रम का हिस्सा था जिसे चीन कई सालों से चला रहा है. चीन ने स्वीकार किया है कि यह गुब्बारा उसका था, लेकिन उसने इस बात से इनकार किया कि इसका मकसद जासूसी करना था. चीन का कहना है कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाना था. (इनपुट: भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version