बिना रडार में आए हमला करने वाला B-2 बॉम्बर उड़ाने वाले पायलट कैसे होते हैं खास?

B-2 Bomber Planes Pilot: ईरान-इज़राइल तनाव के बीच अमेरिका ने B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला किया. 'अदृश्य हत्यारे' कहे जाने वाले इस विमान में रडार को चकमा देने और 18 टन हथियार ढोने की क्षमता है. 2 अरब डॉलर की कीमत वाला B-2 बॉम्बर दुनिया का सबसे महंगा और घातक बमवर्षक माना जाता है. आइए आज आपको इस प्लेन को उड़ाने वाले पायलट की खासियत के बारे में जानते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | July 3, 2025 1:29 PM
an image

B-2 Bomber Planes Pilot: हाल ही में जब ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध की स्थिति बनी, तो अमेरिका ने इस टकराव में हस्तक्षेप करते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले के लिए अमेरिका ने अपने सबसे खतरनाक और हाई-टेक युद्धक विमान B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे एडवांस और महंगे विमानों में होती है.

क्या है B-2 स्टील्थ बॉम्बर की खासियत?

B-2 बॉम्बर को ‘अदृश्य हत्यारा’ कहा जाता है. इसका खास फ्लाइंग-विंग डिजाइन और स्टील्थ तकनीक इसे दुश्मन के रडार से पूरी तरह बचा लेती है. यह विमान बिना ईंधन भरे 11,000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता रखता है. एक बार में 18 टन तक हथियार ले जा सकता है, जिनमें पारंपरिक बम से लेकर परमाणु बम तक शामिल हैं. इसकी कीमत करीब 2 अरब डॉलर प्रति यूनिट है, जो इसे दुनिया का सबसे महंगा बॉम्बर बनाता है.

कौन उड़ाता है B-2 बॉम्बर?

B-2 बॉम्बर को दो पायलट मिलकर उड़ाते हैं. ये अमेरिका की वायु सेना के विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारी होते हैं.केवल वही पायलट इस विमान को उड़ाने के लिए योग्य माने जाते हैं जो कड़ी शारीरिक और मानसिक परीक्षा पास करते हैं Air Force Officer Qualifying Test (AFOQT) में उत्तीर्ण होते हैं. Undergraduate Pilot Training (UPT) में शानदार प्रदर्शन करते हैं मिशन सिम्युलेशन, रडार सिस्टम, एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियों में पारंगत होते हैं.

क्यों है B-2 बॉम्बर खास?

इस बॉम्बर की सबसे बड़ी ताकत इसका अदृश्य रहना और गहराई में छिपे दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला करना है. यही वजह है कि अमेरिका ने इसे ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करने के लिए चुना. यह हमला न केवल रणनीतिक रूप से अहम था, बल्कि तकनीकी श्रेष्ठता का भी प्रतीक बन गया.

यह भी पढ़ें.. Train Cancelled In July: रेलवे ने रद्द की यूपी की कई ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं शामिल?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version