बच्चे की त्वचा के रंग ने पति-पत्नी के रिश्ते पर उठाए सवाल
Husband Wife: महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्चे के जन्म से खुशी की जगह उनके पति ने नाराजगी दिखाई.
By Aman Kumar Pandey | November 19, 2024 1:21 PM
Husband Wife: चीन के शंघाई में एक नवजात शिशु के रंग को लेकर एक दंपति के रिश्ते में दरार आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय महिला ने सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की त्वचा का काला रंग देखकर उसके पति ने संदेह व्यक्त किया. पति ने बच्चे को गोद में लेने से इनकार करते हुए पैटरनिटी टेस्ट की मांग की.
महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्चे के जन्म से खुशी की जगह उनके पति ने नाराजगी दिखाई. वह बच्चे के काले रंग को लेकर परेशान हो गए और सदमे में हैं. महिला ने कहा कि उसने कभी अफ्रीका की यात्रा नहीं की और किसी काले व्यक्ति को नहीं जानती, जिससे वह भी हैरान और चिंतित है.
पति के लगातार दबाव के बाद महिला पैटरनिटी टेस्ट के लिए राजी हो गई है, लेकिन उसने कहा कि अब उनके रिश्ते में विश्वास टूट चुका है. इस मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. कई यूजर्स ने नवजात बच्चों के रंग को सामान्य बताया, जो समय के साथ बदल सकता है.
कुछ लोगों ने पति की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में पत्नी को सहयोग देना चाहिए, न कि शक करना. लोगों ने पति की मानसिकता को अज्ञानता का उदाहरण बताया और उसे समझदारी से काम लेने की सलाह दी. महिला की पोस्ट वायरल हो चुकी है और इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं.