शॉर्ट्स-स्लीवलेस पर रोक, तालिबानी फरमान पर बवाल, मो. यूनुस पर उठे सवाल

Bangladesh Bank Dress Code: शॉर्ट्स, स्लीवलेस और लेगिंग्स पर रोक के बाद बांग्लादेश बैंक के ड्रेस कोड ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर ‘तालिबानी फरमान’ कहकर हो रही आलोचना.

By Govind Jee | July 25, 2025 7:37 PM
an image

Bangladesh Bank Dress Code: 21 जुलाई 2025 को बांग्लादेश बैंक के मानव संसाधन विभाग द्वारा एक नया ड्रेस कोड लागू किया गया था. इसमें महिला कर्मचारियों को छोटे कपड़े, हाफ स्लीव्स वाले वस्त्र, लेगिंग्स और टाइट फिटिंग ड्रेस पहनने से मना किया गया. महिलाओं को केवल साड़ी या सलवार-कमीज (दुपट्टा या हिजाब के साथ) और फॉर्मल सैंडल या जूते पहनने की सलाह दी गई थी. पुरुषों के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए जींस, गैबार्डिन और चाइनो पैंट पहनने पर रोक लगाई गई और केवल फॉर्मल शर्ट, ट्राउजर और बंद जूते पहनने को कहा गया.

पढ़ें: जब एयर इंडिया के विमान में रखा गया था बम, हवा में ही उड़ गए थे परखच्चे, 329 लोगों की गई थीं जानें

Bangladesh Bank Dress Code in Hindi: कर्मचारियों और जनता ने जताई नाराजगी

ड्रेस कोड की खबर सामने आते ही कर्मचारियों के बीच असंतोष फैल गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे महिलाओं की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप और लैंगिक भेदभाव बताया. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों ने इसे ‘तालिबानी सोच’ करार देते हुए कड़ी आलोचना की. बांग्लादेश महिला परिषद सहित कई संगठनों ने इस नियम को तुरंत रद्द करने की मांग की.

गवर्नर की नाराजगी के बाद आदेश रद्द

जब यह मामला मीडिया के जरिए बांग्लादेश बैंक के गवर्नर डॉ. अहसान एच. मंसूर तक पहुंचा, जो उस समय विदेश में थे, तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. गवर्नर ने बैंक के अधिकारियों को आदेश वापस लेने के निर्देश दिए. 24 जुलाई को बैंक के कार्यकारी निदेशक और प्रवक्ता अरिफ हुसैन ने स्पष्ट किया कि यह कोई नीति नहीं थी, बल्कि केवल कुछ विभागीय बैठकों में बनी एक सलाह थी. इसे आधिकारिक सर्कुलर के रूप में जारी नहीं किया गया था.

पढ़ें: दुनिया भी है इस रम की मुरीद, 70 साल से बरकरार है स्वाद, भारत से है गहरा नाता

आंतरिक सलाह को बताया गया ‘गलतफहमी’

प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों को केवल “प्रोफेशनल और मर्यादित” कपड़े पहनने की सामान्य सलाह दी गई थी, लेकिन इसे आधिकारिक नीति समझ लिया गया. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और गवर्नर की सख्त प्रतिक्रिया के बाद यह निर्णय तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version