Bangladesh News : बांग्लादेश में भूलकर भी शादी मत करो, अलर्ट मोड पर चीन

Bangladesh News : 5 अगस्त को बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट और भारत में शरण लेने के बाद, 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था. अब वहां चुनाव कराने की मांग उठ रही है. इस बीच चीन ने एडवाइजरी जारी की है.

By Amitabh Kumar | May 26, 2025 8:02 AM
an image

Bangladesh News : बांग्लादेश में इस समय राजनीतिक अस्थिरता चरम पर है. अब वहां पार्टियों चुनाव कराने की मांग करने लगी हैं. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की धमकी के बाद हालात तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच चीन के दूतावास ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है. बांग्लादेश में चीन के दूतावास ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे विदेशी नागरिकों से शादी करते समय स्थानीय कानूनों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने अवैध मैचमेकिंग एजेंट्स से सतर्क रहने और वीडियो प्लेटफॉर्म पर सीमापार डेटिंग कंटेंट से भ्रमित न होने को कहा है.

यूनुस सरकार और सेना के बीच तनाव बढ़ा

चीन के दूतावास ने नागरिकों को अलर्ट किया है कि वे विदेशी पत्नी खरीदने से बचें. यही नहीं बांग्लादेश में विवाह से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें. बता दें कि बांग्लादेश में फिलहाल मोहम्मद यूनुस सरकार और सेना के बीच तनाव बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. म्यांमार सीमा पर मानवीय गलियारा बनाने की योजना को लेकर दोनों आमने-सामने हैं. यूनुस सरकार ने अमेरिका के साथ चुपचाप इस गलियारे को लेकर डील की थी, लेकिन बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई. इससे राजनीतिक संकट और गहराने लगा है.

बांग्लादेश में लगातार विरोध प्रदर्शन तेज

बांग्लादेश में इन दिनों राजनीतिक हालात बेहद अस्थिर हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार छात्र संगठनों से लेकर विपक्षी पार्टियों तक चारों ओर से घिर चुकी है. प्रमुख विपक्षी दल इस साल के अंत में आम चुनाव करवाने की मांग लगातार करते दिख रहे हैं. साथ ही महफूज आसिफ और खलीलुर्रहमान जैसे नेताओं को सरकार से बाहर करने की मांग को लेकर देश में प्रदर्शन तेज हो गए हैं.

शेख हसीना भारत में हैं

साल 5 अगस्त 2024 को उस वक्त की प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद वे भारत भाग गई थीं, और 8 अगस्त को यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बने थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version