Bangladesh News : मोहम्मद यूनुस को भाव नहीं दे रही मोदी सरकार!

Bangladesh News : भारत से भाव नहीं मिलने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस चीन के दौरे पर हैं. यहां वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. वे बांग्लादेश में चीनी निवेश के लिए बात करेंगे. जानें भारत के साथ कैसे संबंध चाहता है बांग्लादेश?

By Amitabh Kumar | March 26, 2025 11:35 AM
an image

Bangladesh News : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस चीन के दौरे पर हैं. खबर है कि भारत उन्हें भाव नहीं दे रहा है. वे पहले भारत के दौरे पर ही आना चाहते थे लेकिन तवज्जो नहीं मिलने की वजह से यूनुस ने चीन दौरे का प्लान तैयार किया. इस संबंध में द हिंदू ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके मुताबिक, मोहम्मद यूनुस पहले दिल्ली आना चाहते थे. इसके लिए अनुरोध भेजा गया था लेकिन भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

भारत से कोई पॉजिटिव रिएक्शन नहीं मिला: शफीकुल आलम

द हिंदू ने मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम के हवाले से खबर प्रकाशित की है. आलम ने कहा कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस 26 मार्च से चीन के दौरे पर रहेंगे. चीन में उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होगी. इस दौरान यूनुस बांग्लादेश में चीनी निवेश के लिए बात करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक आलम ने कहा कि “हमने पहले भारत की यात्रा को लेकर दिलचस्पी दिखाई. पिछले साल दिसंबर में ही इस संबंध में विचार किया गया. इसके लिए भारतीय पक्ष से मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस की भारत की द्विपक्षीय यात्रा के लिए कहा गया. यह उनकी चीन यात्रा के अंतिम रूप दिए जाने से कुछ सप्ताह पहले की बात है. दुर्भाग्य से, हमें कोई पॉजिटिव रिएक्शन नहीं मिला.” उन्होंने कहा कि “मोहम्मद यूनुस भारत के साथ अच्छे द्विपक्षीय संबंध चाहते हैं.”

पिछले चार महीने में ये दूसरी बार है जब चीन किसी दक्षिण एशियाई नेता की मेजबानी करता नजर आ रहा है. इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी दिसंबर 2024 में चीन की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे.

चीन से लौटने के बाद मोहम्मद यूनुस बैंकॉक जाएंगे

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रेस सचिव आलम ने मोहम्मद यूनुस के आगे के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चीन से लौटने के बाद यूनुस 3 से 4 अप्रैल को बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करने जाएंगे. उन्होंने कहा, “हमने थाईलैंड में आयोजित होने वाले आगामी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रोफेसर यूनुस और पीएम मोदी के बीच बैठक के लिए एक और अनुरोध किया है. अब भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार है.’’

चीनी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे मोहम्मद यूनुस

आलम ने कहा है कि मोहम्मद यूनुस 26-29 मार्च की चीन यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान प्रमुख चीनी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. चीनी निवेशकों को बांग्लादेश में आमंत्रित करेंगे. चीनी कारोबारियों के लिए बांग्लादेश में एक अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है. ऐसा इसलिए ताकि चीनी कंपनियों के लिए बांग्लादेश में कारोबार के लिए एक अच्छी जगह साबित हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version