Bangladesh Violence: बांग्लादेश में सेना के जवानों पर होगी कार्रवाई
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जनता के साथ गलत व्यवहार करने वाले सेना के जवानों पर कार्रवाई की जाएगी. जानें इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से क्या कहा गया
By Amitabh Kumar | August 16, 2024 11:19 AM
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफे से पहले और उसके बाद प्रदर्शनकारियों के द्वारा हिंसा का दौर जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. dhakatribune.com में छपी खबर के अनुसार, सेना के जवानों द्वारा देश की जनता के साथ दुर्व्यवहार करने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे वीडियो को संज्ञान में लेकर जवानों पर कार्रवाई की जाएगी.
बांग्लादेश में सेना पर क्यों होगी कार्रवाई ?
शुक्रवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की मीडिया विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया है कि ऐसी घटनाएं पूरी तरह से निंदनीय है. ऐसी घटनाओं का बांग्लादेश सेना कभी समर्थन नहीं करती है. दोषी सेना के जवानों की पहचान करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है. सोशल मीडिया पर उपलब्ध चीजों की जांच की जाएगी. इसके बाद दोषी पाए गए सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बांग्लादेश का एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें सेना का एक जवान उग्र भीड़ के साथ नारे लगाते नजर आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र की टीम क्यों जाएगी बांग्लादेश ?
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की हत्याओं की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की एक टीम अगले हफ्ते दौरा करेगी. बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी का जिक्र करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया है कि यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र 1971 में बांग्लादेश की आजादी के बाद देश में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के हनन की जांच के लिए एक टीम भेज रहा है जो मामले की जांच करेगी. इससे पहले बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क के साथ फोन पर मोहम्मद यूनुस ने बात की थी.