Bihari Workers: बिहारी मजदूरों के कैंप में लगी भीषण आग, सामने आया हादसे का वीडियो 

Bihari Workers: “मैं सो रहा था तभी रात के 2 से 2.30 बजे की बीच किसी के चिल्लाने की आवाज आई.

By Aman Kumar Pandey | July 11, 2025 2:29 PM
an image

Bihari Workers: सऊदी अरब के दूबा शहर में बीती रात बिहारी मजदूरों के कैंप में आग लगने की घटना सामने आई है. शुरूआती जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा है. 

खालिद ने बताई कैसे लगी आग? (Bihari Workers Camps Massive Fire)  

घटनास्थल पर मौजूद बिहार निवासी खालिद ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया, “मैं सो रहा था तभी रात के 2 से 2.30 बजे की बीच किसी के चिल्लाने की आवाज आई. आवाज सुनने पर मैं उठ के बाहर निकला तो देखा कि कैंप में आग लगी हुई है. लोग एक दूसरे की मदद करते हुए कैंप में सोए हुए लोगों को जगा रहे थे.” खालिद आगे बताते हैं, “कैंप में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के भी मजदूर एक साथ रहते हैं. जब किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो हम सभी मिलकर एक दूसरे की मदद करते हैं. भारत पाकिस्तान में भले ही विवाद हो लेकिन यहां हम मिलकर एक साथ रहते हैं.” 

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. सऊदी अरब की स्थानीय प्रशासन ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद कैंप में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति  रोक दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: मौत की सजा किस देश में सबसे ज्यादा दी जाती है? मुस्लिम या ईसाई…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version