इमरान खान बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर पहुंचे कोर्ट! बीजेपी नेता ने कसा तंज, शेयर किया मजेदार Video

Imran Khan News: बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो शेयर कर भारत के पड़ोसी देश के मौजूदा हालात पर चुटकी ली है. खुशबू सुंदर ने तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा है, आपको याद दिला दें कि हम भी उसी समय आजाद हुए थे.

By Samir Kumar | April 5, 2023 9:33 AM
an image

Imran Khan News: गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक उठा-पटक भी चरम पर है. इन सबके बीच, बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो शेयर कर भारत के पड़ोसी देश के मौजूदा हालात पर चुटकी ली है. दरअसल, खुशबू सुंदर ने इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिर पर बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट की पेशी के लिए जाते दिख रहे हैं. खुशबू सुंदर ने तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा है, आपको याद दिला दें कि हम भी उसी समय आजाद हुए थे.

पाकिस्तान पर तंज कसते हुए खुशबू सुंदर ने लिखा…

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, पड़ोसी के घर में अव्यवस्था का माहौल है. जिनके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को संभवतः गोली के निशाने से बचाने के लिए उनके सिर पर एक बाल्टी रखी गई है. आपको याद दिला दें कि हम भी उसी वक्त आजाद हुए थे, जो सबसे अहम बात है वो हैं मूलभूत सिद्धांत, जिन पर कोई राष्ट्र खड़ा होता है प्यार और नफरत नहीं.


अपनी जान को खतरा बता चुके है इमरान खान

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अपनी जान को खतरा बता चुके हैं. बीते साल नवंबर में एक रैली के दौरान उन पर जानलेवा हमला भी हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. मंगलवार को इमरान खान की एक कोर्ट में पेशी थी और उसी दौरान उनकी पार्टी के समर्थक उन्हें चारों तरफ से घेरकर बुलेटप्रूफ हेलमेट और शील्ड के साए में कोर्ट के भीतर लेकर गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे तमिलनाडु की बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने भी शेयर किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version