BLA Attacked Pakistan Army: बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना पर हमला, 6 सैनिक मारे गए, 5 घायल
BLA Attacked Pakistan Army: बलूचिस्तान के बोलान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर IED हमले में 6 सैनिक मारे गए, 5 घायल हुए. BLA ने पिछले हमले की जिम्मेदारी ली थी.
By Aman Kumar Pandey | May 6, 2025 6:58 PM
BLA Attacked Pakistan Army: बलूचिस्तान के बोलान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी पर हुए हमले में एक अधिकारी सहित 6 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 5 सैनिक घायल हो गए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब सेना की गाड़ी नियमित गश्त पर थी. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, धमाका अत्यधिक शक्तिशाली था, जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह इलाका पहले भी उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब 10 दिन पहले ही बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के मारगट इलाके में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा पाकिस्तानी सेना के काफिले पर एक बड़ा हमला किया गया था, जिसमें 10 सैनिक मारे गए थे. उस हमले में भी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया था और धमाका रिमोट-नियंत्रित उपकरण से किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी BLA ने खुद ली थी. संगठन ने दावा किया था कि उनके लड़ाकों ने दुश्मन के काफिले को निशाना बनाकर IED से हमला किया, जिससे सेना का वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और उसमें सवार सभी 10 सैनिक मारे गए थे.
BLA ने चेतावनी दी थी कि आने वाले समय में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उनके हमले और तेज़ होंगे, और उनकी आज़ादी की लड़ाई को रुकने नहीं दिया जाएगा. संगठन ने कहा था कि वे दुश्मन को अपनी पूरी ताक़त से निशाना बनाते रहेंगे.