भारत में घुसकर BSF जवान को खींच ले गए बांग्लादेशी, जानें फिर क्या हुआ?

BSF Jawan Abducted By Bangladesh Civilians: बांग्लादेशी नागरिकों ने बीएसएफ जवान को अगवा कर सीमा पार ले गए. जानें इसके बाद फिर क्या हुआ?

By Aman Kumar Pandey | June 5, 2025 10:44 AM
an image

BSF Jawan Abducted By Bangladesh Civilians: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बांग्लादेशी नागरिकों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को अगवा कर लिया और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार ले गए. यह घटना बुधवार तड़के जिले के नूरपुर इलाके के सुतियार में स्थित बीएसएफ कैंप के पास चांदनी चौक क्षेत्र में हुई. 

BSF जवान को किया अगवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरू में यह कहा जा रहा था कि 71वीं बटालियन के जवान श्रीगणेश, घुसपैठियों का पीछा करते हुए गलती से बांग्लादेश की सीमा में घुस गए थे. हालांकि, बाद में बीएसएफ की आंतरिक जांच में साफ हुआ कि जवान भारतीय सीमा क्षेत्र में ही थे और उन्हें जबरन खींचकर बांग्लादेश ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की पत्नी के पीछे क्यों पड़े असीम मुनीर? सामने आई बहुत बड़ी सच्चाई

बीएसएफ सूत्रों ने जानकारी दी कि घटना उस समय हुई जब जवान कथलिया गांव के पास बांग्लादेश की ओर से हो रही घुसपैठ की कोशिश को रोकने में जुटे थे. उसी दौरान बांग्लादेश के चपई नवाबगंज जिले से आए कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें पकड़ लिया. बताया गया है कि जवान ने मानवीयता दिखाते हुए कुछ बांग्लादेशियों को बातचीत के लिए पास आने दिया, लेकिन उन्होंने धोखा देते हुए जवान को अगवा कर लिया.

BSF ने तुरंत BGB को बताया

इस मामले में बीएसएफ ने तुरंत बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के अधिकारियों से संपर्क किया और इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया. बीएसएफ की सख्त पहल के बाद बांग्लादेशी अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और जवान को कुछ ही घंटों में रिहा कर दिया गया. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि जवान सुरक्षित हैं और अब अपनी यूनिट के साथ वापस लौट चुके हैं. यह घटना सीमा सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है और दोनों देशों के बीच तालमेल को और मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है, ताकि ऐसी घटना दोबारा न घटे. 

इसे भी पढ़ें: बकरीद पर नहीं होगी कुर्बानी, सरकार ने लगाई रोक, घर में घुसकर भेड़ें जब्त कर रही पुलिस, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version