BSF जवान को किया अगवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरू में यह कहा जा रहा था कि 71वीं बटालियन के जवान श्रीगणेश, घुसपैठियों का पीछा करते हुए गलती से बांग्लादेश की सीमा में घुस गए थे. हालांकि, बाद में बीएसएफ की आंतरिक जांच में साफ हुआ कि जवान भारतीय सीमा क्षेत्र में ही थे और उन्हें जबरन खींचकर बांग्लादेश ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें: इमरान खान की पत्नी के पीछे क्यों पड़े असीम मुनीर? सामने आई बहुत बड़ी सच्चाई
बीएसएफ सूत्रों ने जानकारी दी कि घटना उस समय हुई जब जवान कथलिया गांव के पास बांग्लादेश की ओर से हो रही घुसपैठ की कोशिश को रोकने में जुटे थे. उसी दौरान बांग्लादेश के चपई नवाबगंज जिले से आए कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें पकड़ लिया. बताया गया है कि जवान ने मानवीयता दिखाते हुए कुछ बांग्लादेशियों को बातचीत के लिए पास आने दिया, लेकिन उन्होंने धोखा देते हुए जवान को अगवा कर लिया.
BSF ने तुरंत BGB को बताया
इस मामले में बीएसएफ ने तुरंत बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के अधिकारियों से संपर्क किया और इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया. बीएसएफ की सख्त पहल के बाद बांग्लादेशी अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और जवान को कुछ ही घंटों में रिहा कर दिया गया. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि जवान सुरक्षित हैं और अब अपनी यूनिट के साथ वापस लौट चुके हैं. यह घटना सीमा सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है और दोनों देशों के बीच तालमेल को और मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है, ताकि ऐसी घटना दोबारा न घटे.
इसे भी पढ़ें: बकरीद पर नहीं होगी कुर्बानी, सरकार ने लगाई रोक, घर में घुसकर भेड़ें जब्त कर रही पुलिस, देखें वीडियो