अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, भूकंप सैन फ्रांसिस्को के उत्तर-पश्चिम में करीब 343 किलोमीटर दूर स्थित फर्नडेल के पास देर रात दो बजकर 34 मिनट पर आया. दो लोगों के घायल होने के अलावा अभी तक भूकंप से किसी और के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बता दें, भूकंप का केंद्र तट के पास 10 मील की गहराई में था. कैलिफोर्निया में एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप के कारण बिजली सेवा बाधित: कैलिफोर्निया में भूकंप के कारण कैलिफोर्निया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. ताजा जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण 70000 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की. वहीं, कई जगहों से गैस रिसाव होने की भी शिकायतें मिली हैं.
Also Read: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अहम बनता जा रहा Youtube, लोगों की कमाई ने GDP में किया 10 हजार करोड़ का इजाफा
टूटे सड़क और पुल: कैलिफोर्निया में भूकंप के कारण अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है लेकिन राहत की बात यही है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के कारण कैलिफोर्निया में पुल में कई दरारें पड़ गई हैं, और सड़के टूटी हैं. वहीं, भूकंप के बाद एहतियातन फेरेंडेल पुल को बंद कर दिया गया है.
सुनामी की कोई आशंका नहीं: कैलिफोर्निया में भूकंप के कारण बहुत नुकसान हुआ है. वहीं, हम्बोल्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर राहत भरी खबर है कि कार्यालय के मुताबिक भूकंप के बाद सुनामी की कोई आशंका नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था.
भाषा इनपुट के साथ