ओटावा : चीन को कनाडा ने तगड़ा झटका दिया है. बीजिंग मामले में बोलने पर एक विधायक को धमकाने के आरोप में चीन के राजदूत झाओ वेई को कनाडाई सरकार ने देश से निष्कासित करने का ऐलान किया है. कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हम अपने आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने संकल्प पर दृढ़ हैं कि हमारे लोकतंत्र की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कनाडा में विदेशी राजनयिकों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे इस प्रकार का व्यवहार करते हैं, तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा. उधर, चीन की सरकार ने कनाडा की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. उसने कहा है कि उसने न तो कनाडा के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप किया है और न ही ऐसा करने में उसे कोई दिलचस्पी ही है.
संबंधित खबर
और खबरें