कनाडा में भारतीयों का कमाल, इन चार चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह

Canada New Cabinet Members: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 28 सदस्यीय नई कैबिनेट का ऐलान किया, जिसमें चार भारतीय मूल के सांसद शामिल हैं. इससे पहले मार्च में कार्नी ने 24 सदस्यों की कैबिनेट का गठन किया था, जिसमें 2 भारतीय मूल के नेता शामिल थे.

By Neha Kumari | May 15, 2025 9:45 AM
an image

Canada New Cabinet Members: कनाडा के नव नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नि ने हाल ही में अपने नए कैबिनेट का ऐलान किया है, जिसमें कुल 28 मंत्री शामिल हैं. साथ ही इस बार कैबिनेट में चार भारतीय मूल के सांसदों को भी शामिल किया गया है. इनमें अनीता आंनद का नाम सबसे अहम है, जिन्हें देश की नई विदेश मंत्री बनाया गया है. इनके अलावा तीन भारतीय मूल के कनाडा निवासी, जिन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है, वे हैं रुबी सहोता, रणदीप सराय और मनिंदर सिद्धू.

28 अप्रैल 2025 को कनाडा में हुए संघीय चुनाव में मार्क कार्नि ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की, जिसके बाद इस नए कैबिनेट का गठन किया गया. इससे पहले मार्च में जब कार्नि ने जस्टिन ट्रूड से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने 24 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया था, जिसमें केवल 2 भारतीय मूल के नेता शामिल थे, लेकिन इस बार 4 भारतीय मूल के सांसदों को कैबिनेट में जगह दी गई है.

अनीता आंनद बनीं कनाडा की पहली हिंदू विदेश मंत्री

अनीता आंनद ने हाल ही में विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण कर विदेश मंत्री का पदभार संभाला. इससे पहले वह देश की रक्षा और नवाचार मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. कोरोना महामारी के दौर में वह वैक्सीन आपूर्ति की प्रमुख प्रभारी रहीं और इस कार्य में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया.

रुबी सहोता बनीं नियंत्रण मामलों की सचिव

रुबी सहोता को अपराध नियंत्रण मामलों को संभालने की जिम्मेदारी देते हुए राज्य सचिव बनाया गया है. इससे पहले वह 2015 में ब्रैम्पटन नॉर्थ से सांसद रह चुकी हैं. इसके अलावा राजनीति से जुड़ने से पहले वह पेशे से वकील थीं.

रणदीप सराय को बनाया गया अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का सचिव

रणदीप सराय को अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का सचिव बनाया गया है. ये सरे सेंटर से सांसद हैं. रणदीप चौथी बार संसद के सदस्य बने हैं. सराय पहली बार 2015 में संसद के सदस्य बने, इसके बाद 2019 और 2021 में फिर से सदस्य बने.

मनिंदर सिद्धू बने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री

मनिंदर सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया है. वह ब्रैम्पटन ईस्ट के सांसद हैं. सिद्धू का जन्म पंजाब में हुआ था. वह बचपन में ही अपने परिवार के साथ कनाडा आए थे. उन्होंने कनाडा के कई मंत्रियों के लिए संसदीय सचिव के तौर पर कार्य किया है.

यह भी पढ़े: Balochistan: ‘बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं,’ बलूच नेता ने किया आजादी का ऐलान, POK पर भारत का समर्थन | Balochistan is not Pakistan Baloch leader declares independence from Pakistan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version