भारत के तीखे रुख के बाद बैकफुट पर आये कनाडाई पीएम ट्रूडो, कहा- ‘भारत से दोस्ती बहुत जरूरी’

कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कहा है कि बेहद महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें. ट्रूडो ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बेहद अहम है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़ते रहें.

By Pritish Sahay | April 17, 2024 12:47 PM
an image

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के विश्वसनीय आरोपों के बावजूद, कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कनाडा स्थित नेशनल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कहा है कि बेहद महत्वपूर्ण है कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें. ट्रूडो ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बेहद अहम है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़ते रहें. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है. और जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version