बच्चा पैदा करो, सरकार देगी मोटा माल! हर साल खाते में आएंगे हजारों रुपये, घर बैठे मिलेगा फायदा

Cash Benefit: तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हर साल आर्थिक सहायता की घोषणा. जनसंख्या घटने और बच्चों की परवरिश के बढ़ते खर्च के बीच सरकार का बड़ा कदम, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है.

By Govind Jee | July 30, 2025 8:46 PM
an image

Cash Benefit: चीन की सरकार ने देशभर के माता-पिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत तीन साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे के लिए सालाना 3,600 युआन (लगभग 31,000) की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य देश में गिरती जन्म दर को बढ़ावा देना है. (Cash Benefit For Child Birth in China)

वन-चाइल्ड पॉलिसी खत्म होने के बाद भी घट रहा है जन्मदर

हालांकि चीन ने करीब एक दशक पहले अपनी सख्त ‘वन-चाइल्ड पॉलिसी’ को समाप्त कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी जन्म दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में चीन में 9.54 मिलियन बच्चों का जन्म हुआ, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर था, लेकिन जनसंख्या में कुल मिलाकर गिरावट जारी रही.

पढ़ें: ‘रिंग ऑफ फायर’, धरती का वो इलाका जहां थरथराती है जमीन, आते हैं यहीं सबसे ज्यादा भूकंप

Cash Benefit For Child Birth: कितनी मिलेगी सब्सिडी और कौन होंगे पात्र?

बीबीसी मीडिया के अनुसार, यह योजना साल 2024 की शुरुआत से ही प्रभावी मानी जाएगी. एक बच्चे पर कुल 10,800 युआन तक की सहायता दी जाएगी. जिन परिवारों के बच्चों का जन्म 2022 और 2024 के बीच हुआ है, वे भी आंशिक सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस नीति से अनुमानित 2 करोड़ परिवारों को मदद मिलेगी.

स्थानीय सरकारें पहले से दे रही थीं प्रोत्साहन

इससे पहले भी चीन के कई प्रांतों और शहरों ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए अपनी-अपनी योजनाएं चलाई थीं. उदाहरण के लिए ये समझे कि होह्होट शहर ने तीन बच्चों वाले दंपतियों को 1 लाख युआन प्रति बच्चा देने की घोषणा की थी. शेनीयांग शहर में तीसरे बच्चे वाले परिवारों को हर महीने 500 युआन दिए जा रहे हैं. हाल ही में चीन की सरकार ने स्थानीय निकायों से यह भी कहा है कि वे मुफ्त प्री-स्कूल शिक्षा लागू करने की योजना बनाएं, ताकि बच्चों की परवरिश का आर्थिक बोझ कुछ कम हो सके.

बच्चे पालना चीन में क्यों महंगा है?

चीन स्थित YuWa Population Research Institute की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बच्चे को 17 साल तक पालने में औसतन $75,700 (करीब 63 लाख) का खर्च आता है. इस लिहाज से चीन दुनिया के सबसे महंगे देशों में आता है जहां बच्चे पालना कठिन होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: 280000 मौतों वाली वो सुनामी, भारत में भी छीन ली थीं 16000 जिंदगियां, जब हिंद महासागर बना था काल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version