Bangladesh News: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, ढाका में भिड़े छात्र और अंसार के सदस्य

रविवार की रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. खबर आ रही है कि विश्वविद्यालय के छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

By Prerna Kumari | August 26, 2024 9:20 AM
an image

Bangladesh News: रविवार की रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. खबर आ रही है कि विश्वविद्यालय के छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना रात नौ बजे सचिवालय के पास घटित हुई जब दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर धावा बोल दिया. घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण होने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और शांति बहाल की.

यह भी पढ़ें आरजी कर अस्पताल की पूर्व अधीक्षक से पूछताछ करेगी CBI, कांड की जांच के लिए इन तथ्यों को जुटा रही जांच एजेंसी

क्यों हुई हिंसा

बताया जा रहा है कि इस झड़प का मुख्य कारण अंतरिम सरकार के सलाहकार को हिरासत में लिया जाना है. ढाका विश्वविद्यालय के छात्रावासों के छात्रों ने सचिवालय तक मार्च किया इसके बाद राजू मेमोरियल स्कल्पचर पर जुटे जिसके बाद विरोध शुरू हुआ. छात्रों को खबर मिली कि अनुसार सदस्यों ने अंतरिम सरकार के सलाहकार और भेदभाव विरोधी छात्रों को हिरासत में ले लिया है इसलिए छात्रों ने अंसार सदस्यों का विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई.

यह भी जानें

अंतरिम सरकार में सलाहकार और छात्र आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हसनत अब्दुल्ला ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि अंसार बल के जरिए वापसी की कोशिश कर रही है. बता दें कि यह प्रदर्शन पिछले दो दिनों से चल रहा है. हिरासत में लिए गए लोगों को सचिवालय में बंद रखा गया है. बांग्लादेश का माहौल आज भी तनावपूर्ण है. पिछले कुछ दिनों से छात्र विरोधी आंदोलन में हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं. वहीं उनके देश छोड़कर जाने के बाद हिंदुओं पर हिंसक हमला हुआ जिसमें कई हिंदू मारे गए और कई हिंदू देश छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए.

यह भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version