प्राप्त जानकारी के अनुसार पीछे से एक हथियारबंद हमलावर ने उन पर गोलियां चला दीं जिनमें से एक गोली उनके सिर पर और एक पीठ पर लगी. मौके पर भगदड़ मच गई और वीडियो फुटेज में लगातार आठ राउंड फायरिंग की आवाजें भी आई हैं. हमले के तुरंत बाद उरीबे को गंभीर हालत में मेडिकल सेंटर ले जाया गया.
हालत गंभीर, एक संदिग्ध गिरफ्तार
एक निजी चैनल के अनुसार बोगोटा के मेयर कार्लोस गालान ने बताया कि उरीबे को तत्काल इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. राजधानी की पूरी मेडिकल व्यवस्था अलर्ट पर रखी गई है. हमले के बाद घटनास्थल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कई लोगों ने की हमले की निंदा
कोलंबियाई सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है. विदेश मंत्री लौरा सराबिया ने सोशल मीडिया पर कहा “हिंसा कभी समाधान नहीं होती. मैं सच में उम्मीद करती हूं कि उरीबे जल्द ठीक हो जाएं और खतरे से बाहर हों.” उरीबे की पार्टी ‘डेमोक्रेटिक सेंटर’ ने भी बयान जारी कर कहा कि यह हमला राजनीतिक विरोध को दबाने की साजिश हो सकती है. इस घटना ने कोलंबिया की राजनीति में हलचल मचा दी है और देश में चुनावी माहौल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. देशभर में नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें.. Covid 19 Cases In India: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में एक्टिव केस 5700 के पार