कोलंबिया में खूनखराबा, राष्ट्रपति उम्मीदवार उरीबे को आठ गोलियां लगीं, एक संदिग्ध गिरफ्तार

Colombia Presidential Candidate Attack: राजधानी बोगोटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुरबाय पर चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ. फॉन्टिबोन इलाके में समर्थकों को संबोधित करते वक्त उन पर पीछे से गोलियां चलाई गईं, जिसमें उरीबे के सिर और पीठ में गोली लगी.

By Ayush Raj Dwivedi | June 8, 2025 8:03 AM
an image

Colombia Presidential Candidate Attack: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में शनिवार को राष्ट्रपति पद के दावेदार मिगुएल उरीबे तुरबाय पर एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला कर दिया गया. यह हमला फॉन्टिबोन इलाके के एक सार्वजनिक पार्क में उस वक्त हुआ जब उरीबे अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीछे से एक हथियारबंद हमलावर ने उन पर गोलियां चला दीं जिनमें से एक गोली उनके सिर पर और एक पीठ पर लगी. मौके पर भगदड़ मच गई और वीडियो फुटेज में लगातार आठ राउंड फायरिंग की आवाजें भी आई हैं. हमले के तुरंत बाद उरीबे को गंभीर हालत में मेडिकल सेंटर ले जाया गया.

हालत गंभीर, एक संदिग्ध गिरफ्तार

एक निजी चैनल के अनुसार बोगोटा के मेयर कार्लोस गालान ने बताया कि उरीबे को तत्काल इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. राजधानी की पूरी मेडिकल व्यवस्था अलर्ट पर रखी गई है. हमले के बाद घटनास्थल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई लोगों ने की हमले की निंदा

कोलंबियाई सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है. विदेश मंत्री लौरा सराबिया ने सोशल मीडिया पर कहा “हिंसा कभी समाधान नहीं होती. मैं सच में उम्मीद करती हूं कि उरीबे जल्द ठीक हो जाएं और खतरे से बाहर हों.” उरीबे की पार्टी ‘डेमोक्रेटिक सेंटर’ ने भी बयान जारी कर कहा कि यह हमला राजनीतिक विरोध को दबाने की साजिश हो सकती है. इस घटना ने कोलंबिया की राजनीति में हलचल मचा दी है और देश में चुनावी माहौल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. देशभर में नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें.. Covid 19 Cases In India: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में एक्टिव केस 5700 के पार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version