Coronavirus : ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में 500 से अधिक लोगों की मौत

इटली ,स्पेन और अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से 500 से अधिक मौतें हुई है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना से ब्रिटेन में इतनी संख्या में लोगों की मौत हुई है.

By Mohan Singh | April 1, 2020 8:22 PM
an image

लदंन : इटली ,स्पेन और अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से 500 से अधिक मौतें हुई है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना से ब्रिटेन में इतनी संख्या में लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा की 31 मार्च तक ब्रिटेन में 2,352 मौतें हो गयी है.वहीं संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 30,000 हो गई है

ब्रिटेन ने कोरोना वायरस से मुकाबल करने के लिए पिछले सप्ताह ही लॉकडाउन घोषित किया था. वहीं प्रधानमंत्री बेरिस जॉनसन जो खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उन्होंने चेतावनी दी थी कि स्थिति को खराब होने से पहले ठीक करना होगा

वायरस ने शाही परिवार पर भी प्रहार किया है, जिसमें प्रिंस चार्ल्स बीमारी के हल्के लक्षणों को प्रदर्शित करने के बाद मंगलवार को आइसोलेशन से बहार किया. फिलहाल प्रिस चार्ल्स अब ठीक है

ब्रिटेन ने भारतीय और विदेशी चिकित्सकों की वीजा अवधि बढ़ाई

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि करीब 2,800 प्रवासी चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के वीजा की अवधि एक साल के लिए बढ़ेगी.इन लोगों के वीजा की अवधि एक अक्टूबर से पहले खत्म होने वाली है.

प्रीति ने कहा, दुनिया भर से आए चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से निपटने और जिंदगियां बचाने के एनएचएस के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती कि वीजा प्रक्रिया के कारण उनका ध्यान भटके। इसलिए मैंने उनके वीजा की मियाद स्वतः बढ़ा दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version