दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन को कड़ी फटकार लगायी और कोरोना के सही आंकड़े साझा करने के लिए कहा है. दरसअल डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने चीन से कोरोना की स्थिति टीकाकरण पर जानकारी मांगी
महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने बीजिंग से अधिक जानकारी साझा करने के लिए कहा और कोरोना संक्रमित यात्रियों की जांच के लिए भारत जैसे देशों के फैसले का बचाव किया. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने ऑनलाइन बैठक के बाद एक बयान में कहा कि चीनी अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति, उपचार और टीकाकरण पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
डब्ल्यूएचओ ने भारत सहित कई देशों का दिया साथ
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने वायरस फैलने से रोकने के लिए चीन से आने वाले लोगों के खिलाफ सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए भारत सहित विभिन्न देशों का बचाव भी किया. उन्होंने कहा, चीन से व्यापक जानकारी के अभाव में यह समझ में आता है कि दुनिया भर के देश इस तरह से कार्य कर रहे हैं, जिससे उन्हें लगता है कि वे अपनी आबादी की रक्षा कर सकते हैं.
चीन में बढ़ते कोरोना के केस से डब्ल्यूएचओ चिंतित
महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा, हम मौजूदा स्थिति के बारे में चिंतित हैं और हम चीन को कोविड-19 वायरस पर नजर रखने तथा उच्चतम जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखते हैं. टेड्रोस ने 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में पहली बार सामने आए कोरोनावायरस की उत्पत्ति का जिक्र करते हुए कहा, हम आंकड़े साझा करने के लिए चीन से आह्वान करना जारी रखेंगे और इस महामारी के बारे में सभी परिकल्पनाओं पर गौर करेंगे.
चीन में ओमीक्रॉन के नये वैरिएंट से भारी तबाही
चीन में ओमीक्रॉन के उपस्वरूप के मौजूदा उछाल से लाखों चीनी संक्रमित हुए हैं, जिससे दुनिया भर में चिंता फैल गई.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब