पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है और ऐसे समय चीन ने अपने व्यापारिक मंसूबों को पूरा करने के लिए बेशर्म हरकत की है. ये हरकत चीन ने अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान के साथ किया है. दरअसल. कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने पाकिस्तान को मेडिकल सप्लाई भेजने की पेशकश की थी. पाकिस्तान ने यह पेशकश खुशी-खुशी स्वीकार कर ली, लेकिन जब मेडिकल सप्लाई पहुंचा तो पाकिस्तान के होश उड़ गए. चीन ने हाई क्वॉलिटी एन-95 मास्क के नाम पर पाकिस्तान को अंडरगारमेंट्स से बने मास्क भेज दिए हैं. पाकिस्तान सरकार ने इसे अस्पतालों में भी पहुंचा दिया, लेकिन डॉक्टर इसे देखकर हैरान रह गए.
डॉक्टरों ने कहा कि ये कोरोना वायरस को रोकने के लायक नहीं हैं और अंडरगारमेंट्स से बने हुए हैं. खबर सामने आने के बाद इमरान सरकार की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों देशों का मजाक उड़ रहा है. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल एनबीटीवी ने यह खबर प्रसारित की है. इस टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने पाकिस्तान को बड़ा चूना लगाया दिया है और हाई क्वॉलिटी एन-95 मास्क की जगह अंडरगारमेंट से बने मास्क भेज दिए हैं. चीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को साथ देने का वादा किया था और कहा था कि वह जरूरी चिकित्सा सामग्री भेजेगा.
पाकिस्तान से यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पाकिस्तान को ये मास्क उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये इस्लाम के खिलाफ हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चीन और पाकिस्तान बहुत अच्छे दोस्त हैं और चीन से जो भी मिले, पाकिस्तान को उसे उपहार समझकर रख लेना चाहिए. पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भी यह खबर चलाई जा रही है कि चीन ने चूना लगा दिया. अंडरवियर से बने मास्क ने पोल खोलकर रख दी है कि चीन पाकिस्तान का कितना सदाबाहर दोस्त है. अब यह सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. लोग पाकिस्तान सरकार का मजाक बना रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
बता दें कि बाकी दुनिया की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है, लेकिन जागरूकता की कमी, सरकारी की नाकामी और अस्पतालों की हालत खराब होने के कारण यहां लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो में साफ है कि लोग नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में मस्जिदों में जुट रहे हैं और रोके जाने पर पुलिसकर्मियों पर हमले भी कर रहे हैं.