कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 दिन पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रिटिश पीएम कार्यालय के मुताबिक जॉनसन में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी दिखाई दे रहे हैं. कार्यालय का कहना है कि जॉनसन को टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम बताया है. साथ ही कहा है कि इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हैं. बता दें कि 27 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद 55 वर्षीय ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. इस खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. तब प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था , ‘आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार कर लेंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ ब्रिटेन सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं.
संबंधित खबर
और खबरें