तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद मंगलवार को तोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में एक महीने के आपातकाल की घोषणा की.
Also Read: Coronavirus Lockdown : पिछले 24 घंटे में भारत में 8 मौत, 354 लोग संक्रमित, संक्रमण के कुल 4421 मामले
आबे ने मंगलवार को कहा, ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. मैं आपातकाल की घोषणा करता हूं. यह कदम दुनिया के विभिन्न देशों में लागू लॉकडाउन से कुछ कम सख्त है लेकिन स्थानीय गवर्नरों को लोगों से घरों में रहने और उद्योगों को बंद करने के लिए कहने का अधिकार देता है. जापान में कोरोना के 3817 मामले आये हैं, जबकि 80 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 592 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण इस समय 205 से अधिक देश संकट में फंसा है. दुनिया भर में कोरोना के कारण 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 76 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अच्छी खबर है कि 29 हजार से अधिक लोग कोरोना से लड़कर ठीक हो गये हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच चुका है. मरने वालों की संख्या 114 हो गयी है. जबकि 326 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
Also Read: बढ़ सकता है लॉकडाउन, राज्यों की सलाह पर विचार कर रही है केंद्र सरकार
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब