Corona: अमेरिका में 24 घंटे में 1669 की मौत, दुनियाभर में संक्रमित मामले 10 लाख के पार

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 10 लाख से अधिक हो चुके हैं और 53 हजार लोग इस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं. इनमें से संक्रमण के मामले लगभग एक चौथाई केवल अमरीका में हैं जबकि स्पेन और इटली में एक चौथाई मामले हैं.

By Utpal Kant | April 3, 2020 7:18 AM
feature

दिसंबर से चीन के वुहान से फैलना शुरु हुआ कोरोना वायरस अब दुनिया के करीब 200 देशों में फैल चुका है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 10 लाख से अधिक हो चुके हैं और 53 हजार लोग इस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं. इनमें से संक्रमण के मामले लगभग एक चौथाई केवल अमरीका में हैं जबकि स्पेन और इटली में एक चौथाई मामले हैं. अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1669 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 6000 पार कर गयी है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में करीब 2 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका में दो लाख से अधिक तो इटली और स्पेन में एक-एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

फ्रांस में 24 घंटे में हजार से अधिक मौतों के साथ यहां मृतकों की संख्या 5387 हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार दूसरी बार भी उनका कोरोना का टेस्ट नेगेटिव निकला है. स्पेन में गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें हुईं. यहां एक दिन में 950 लोगों की मौत हुई जिसके बाद अब यहां कुल आंकड़ा 10,300 से अधिक हो चुका है. वहीं इटली में इसके कारण अब तक 13,900 से अधिक मौतें हो चुकी हैं जबकि अमरीका में 5,700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका में हालात भयावह

अमेरिका में महामारी से एक ही दिन में लगभग एक हजार लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या पांच हजार के पार चली गई है. कोरोना संक्रमण के चलते हालात भयावह हो रहे हैं. लगभग 26,000 लोग एक दिन में इस वायरस की चपेट में आ गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या दो लाख 15 हजार से अधिक हो गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को आश्वासन दिया कि कोविड-19 के खिलाफ उनका प्रशासन आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने इस भयानक वायरस को हराने के लिए हर समय युद्ध जारी रखा है.

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आप देखते हैं कि यह कितना भयानक है. खासकर तब जब आप कल से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखते हैं. उन्होंने कहा कि हम हर मोर्चे पर वायरस पर हमला कर रहे थे. शारीरिक दूरी लागू की गई. कामगारों को आर्थिक सहायता दी गई. तेजी से चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया और खतरनाक विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version