कोविड-19 से संक्रमित होने पर शर्म नहीं महसूस करना चाहिए : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की बेटी के परिवार की इस बात के लिए सराहना की है कि उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात को सार्वजनिक किया. नेल्सन मंडेला की बेटी जिंजी मंडेला की सोमवार को मौत हो गयी थी और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
By Agency | July 17, 2020 10:04 PM
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की बेटी के परिवार की इस बात के लिए सराहना की है कि उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात को सार्वजनिक किया. नेल्सन मंडेला की बेटी जिंजी मंडेला की सोमवार को मौत हो गयी थी और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह ऐसा वायरस है जिसने हम सबको प्रभावित किया है इसलिए संक्रमित होने वाले लोगों को शर्म नहीं महसूस करना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘इतने प्रतिष्ठित परिवार द्वारा संक्रमण के मामले को सार्वजनिक करने से समाज के लोगों के बीच हिचक खत्म होगी और लोगों को यह स्वीकारने की प्रेरणा मिलेगी .”