Covid-19 Effect : क्या चीन में कोविड के बढ़ते प्रकोप से यूरोप को है कोई खतरा? WHO ने दिया जवाब

चीन में हुए कोरोना ब्लास्ट से सभी देश काफी डरे हुए हैं. एक दर्जन से अधिक देशों में चीन से आ रहे यात्रियों के लिए यात्री नियम लागू किये गए हैं. वहीं चीन इन नियमों से काफी क्रोधित है और जवाबी कार्यवाही करने की धमकी दे रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 10:47 PM
an image

Covid-19 Effect: बीते कुछ समय से चीन में एक बार फिर से कोरोना का विस्पोट हुआ है. इस विस्पोट से साड़ी दुनिया डरी हुई है. सभी देश कोरोना से बचने के लिए कई तरह के नियम भी लागू कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें करीब एक दर्जन देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नये यात्री नियम भी लागू कर दिए हैं. इन नियमों पर चीन ने क्रोध जताया है और इन सभी देशों के खिलाफ कार्यवाही करने की धमकी भी दी है. चीन की स्थिति की बात करें तो इस समय वह भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है. बता दें यहां अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह भी नहीं है और न ही प्रॉपर दवाईयों की व्यवस्था. शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी लम्बी लाइन लगी हुई है. इन्हीं सभी मुसीबतों के बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस वेव के बारे में एक नयी जानकारी भी दी है.

निदेशक हैंस क्लूज ने कही यह बात

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोप कार्यालय के निदेशक हैंस क्लूज ने कहा कि उन्हें चीन में फैले कोविड-19 के प्रकोप के चलते यूरोपीय क्षेत्र के लिए तत्काल कोई खतरा नजर नहीं आ रहा. लेकिन, प्रकोप के बारे में और ज्यादा जानकारी की जरूरत है. चीन प्रतिबंधों में अचानक ढील दिए जाने के बाद कोरोना वायरस के देशव्यापी प्रकोप से जूझ रहा है. क्लूज ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को चीन से मिली जानकारी के आधार पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन उभरती स्थिति पर नजर रखने के लिए चीन की तरफ से अधिक विस्तृत और नियमित जानकारी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा- हम संतुष्ट नहीं हो सकते. कई देशों ने चीनी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच को अनिवार्य बना दिया है.

कोविड-19 जांच अनिवार्य

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने अपने यहां आने वाली उड़ानों में सवार होने से पहले चीनी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य कर रखी है. चीन में संक्रमण से संबंधित आंकड़ों की कमी और नए स्वरूप के उभरने की आशंका के बीच अमेरिका, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और कई यूरोपीय व अन्य देशों ने चीनी यात्रियों के लिए सख्त पाबंदियां लागू की हैं. डब्ल्यूएचओ-यूरोप के निदेशक क्लूज ने कहा- हमारा मानना है कि कई देश ऐहतियात के तौर पर कुछ उपाय लागू कर रहे हैं. अपनी आबादी की सुरक्षा के लिए विभिन्न देशों की ओर से एहतियाती कदम उठाना अनुचित नहीं है. हम सार्वजनिक रूप से विस्तारपूर्वक आंकड़े जारी किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version