Crime News: UAE में केरल की महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का आरोप

Crime News: संयुक्त अरब अमीरात में केरल की एक महिला का मृत शरीर उसके अपार्टमेंट में पाया गया था. इस मामले में केरल पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. हालांकि पति ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को ठुकरा दिया है.

By Anjali Pandey | July 24, 2025 10:13 AM
an image

Crime News: संयुक्त अरब अमीरात में अतुल्या सेखर नाम की एक महिला की मौत हो गई थी. 19 जुलाई शनिवार को महिला के मृत शरीर को उसके शारजाह के अपार्टमेंट में बरामद किया गया था. अतुल्या मूल रूप से केरल की रहने वाली थी, जिसकी 10 साल की एक बेटी भी है. महिला के पति सतीश के खिलाफ केरल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत के दिन ही उसका 30वां जन्मदिन और उसके नए जॉब का पहला दिन था.

पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

अतुल्या के परिवार ने उसके पति सतीश पर आरोप लगाया है कि वह दहेज के मामले में अतुल्या को बार-बार परेशान करता था. जबकि 2014 में हुई शादी में परिवारवालों ने दहेज में एक बाइक के साथ 43 तोले के सिक्के दिए थे.

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अतुल्या की मां ने शिकायत में बताया है कि पति सतीश ने 18-19 जुलाई के बीच उसका गला घोंटा, उसके पेट पर हमला किया, साथ ही प्लेट से उसके सिर पर मारा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. अतुल्या के परिवार की तरफ से एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें अतुल्या के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं और सतीश अपने हाथ में एक प्लास्टिक का टूल लिए नजर आ रहा है.

सतीश के खिलाफ केरल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पति ने ठुकराए सारे आरोप

अतुल्या के पति सतीश ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को ठुकरा दिया है. संयुक्त अरब अमीरात की मीडिया से बयान देते हुए सतीश ने कहा है कि उसका अतुल्या की मौत में कोई हाथ नहीं है. वह आश्चर्य में है कि उसकी पत्नी ने कैसे खुदकुशी कर ली और वह भी इसके पीछे की वजह को जानना चाहता है.

हफ्तों पहले UAE में हुई थी एक और घटना

इस घटना के कुछ हफ्तों पहले ही संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक और घटना घटी थी. इसमें एक मलयाली महिला ने अपने 16 महीने की बेटी को मारकर खुद आत्महत्या कर ली थी. घटना 8 जून को हुई थी, जिसके पीछे की वजह वैवाहिक झगड़ा बताया गया था. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इन घटनाओं ने संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को हैरानी में डाल दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version