Pakistan News : कराची में एक सिरफिरे ने प्रेमिका के बर्गर से एक बाइट लेने पर दोस्त के साथ की ये दरिंदगी…
पाकिस्तान के कराची में एक सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसकी प्रेमिका के बर्गर में से एक बाइट खा लिया था.
By Rajneesh Anand | April 26, 2024 10:43 AM
Pakistan News : पाकिस्तान के कराची शहर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने उसकी गर्लफ्रेंड के बर्गर में से एक बाइट ले लिया था. यह खबर पाकिस्तान की एक न्यूज एजेंसी ARY News के हवाले से सामने आई है. एएनआई न्यूज एजेंसी ने ARY News के हवाले से बताया है कि यह घटना आठ फरवरी की है, जिसकी जांच रिपोर्ट पुलिस ने समिट कर दी है.
सेशन जज का बेटा है पीड़ित
पुलिस ने घटना की जांच में बताया है कि यह घटना डिफेंस फेज 5 एरिया कराची की है. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित युवक जिसकी पहचान अली किरो के रूप में की गई है, उसने अपने दोस्त दानियल की गर्लफ्रेंड का बर्गर खा लिया, जिसकी वजह से वह नाराज हो गया और उसकी हत्या कर दी. पीड़ित अली एक सेशन जज का बेटा है, जबकि दानियल पुलिस अधिकारी(एसएसपी) का बेटा है. घटना के दिन दानियल ने अपनी गर्लफ्रेंड शाजिया को अपने घर पर दावत के लिए बुलाया था. उस दावत में अली किरो और उसका भाई भी मौजूद था.
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दानियल ने अपनी गर्लफ्रेंड शाजिया और अपने लिए दो बर्गर ऑर्डर किए थे. विवाद तब हुआ जब अली ने शाजिया के बर्गर से एक बाइट खा लिया. दानियल इस बात पर इतना गुस्सा हुआ कि उसने एक गार्ड का राइफल छीन कर अली पर फायरिंग कर दी और उसे काफी मारा भी. अली की मौत अस्पताल में हो गई. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच के बाद पुलिस एसएसपी के बेटे दानियल को घटना के लिए जिम्मेदार बताकर केस क्लोज कर दिया और रिपोर्ट समिट कर दी है. दानियल अभी पुलिस हिरासत में है.