Cyclone Eowyn: भारी तबाही मचाने आया चक्रवाती तूफान इओविन, मौसम विभाग ने बताया बम जैसा

Cyclone Eowyn: ब्रिटेन के कई द्वीप इस समय भीषण चक्रवाती तूफान इओविन की चपेट में हैं. मौसम विभाग इसे बम की तरह खतरनाक बताया है

By ArbindKumar Mishra | January 26, 2025 7:45 AM
an image

Cyclone Eowyn: तूफान इओविन की वजह से ब्रिटिश द्वीपों और विशेष रूप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड में तेज और भीषण हवाएं चली हैं. 24 घंटों में तूफान के केंद्र में हवा का दबाव 50 मिलीबार कम हो गया. जिससे यह और भी खतरनाक हो गया. जब चक्रवाती तूफान घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा में घूमता है तो और भी खतनाक हो गया है.

चक्रवात की वजह से चल सकती हैं तेज हवाएं

मौसम विभाग का अनुमान है कि भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से खुले स्थानों पर 80-90 मील प्रति घंटे और अधिकतम 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: गूगल का थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर बनेगा चोरों के लिए सरदर्द, हाथों में जाते ही हो जाएगा फोन लॉक, जानें कैसे काम करता है ये फीचर

भारी बारिश ने तूफान को बना दिया और भी खतरनाक

चक्रवाती तूफान इओविन को भारी बारिश ने और भी खतरनाक बना दिया है. बारिश के कारण तूफान विस्फोटक रूप से विकसित हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version