Diwali Video : धरती से 260 मील की दूरी पर ऐसे दिवाली मना रहीं हैं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स

Diwali Video : सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में दिवाली मना रहीं हैं. उन्होंने वहां से एक वीडियो मैसेज शेयर किया है और दिवाली की बधाई दी है.

By Amitabh Kumar | October 29, 2024 9:05 AM
an image

Diwali Video : नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से दीवाली की शुभकामनाएं लोगों के लिए भेजी है. अमेरिका के व्हाइटस हाउस में दीवाली का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान एक वीडियो मैंसेज के जरिए उन्होंने अमेरिका और दुनिया भर के लोगों को दीपावली की बधाई थी.

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने से दिवाली पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस और दुनिया भर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मेरी ओर से सभी को शुभकामनाएं. इस साल मैं धरती से 260 मील की दूरी पर हूं और यहां दिवाली मना रही हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में हमें पढ़ाया और हमें सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ा.

Read Also : Diwali 2024 : दीपों से जगमगाया अमेरिका का व्हाइट हाउस, नहीं पहुंचीं कमला हैरिस, जो बाइडेन ने दी बधाई

आपको बता दें कि काफी लंबे समय से सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में फंसी हैं जिनके धरती पर लौटने का इंतजार लोगों को है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version