‘वह दिन में बातें अच्छी करते हैं, लेकिन रात होते ही बम बरसाने लगते हैं’, पुतिन पर ट्रंप का फूटा गुस्सा

Donald Trump: ट्रंप के द्वारा शांति के लिए की जा रही कोशिशों के बाद भी रूस द्वारा यूक्रेन पर तेज रफ्तार से कुछ समय से हमले किए जा रहे हैं, जिससे खफा होकर डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुतिन के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि पुतिन दिन में बातें अच्छी करते हैं, लेकिन रात होते ही बम बरसाने लगते हैं.

By Neha Kumari | July 14, 2025 10:06 AM
an image

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति के बीच गरमा-गरमी का माहौल देखा जा सकता है. ट्रंप ने हाल ही अपने एक बयान के जरिए पुतिन के प्रति अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. डोनाल्ड ट्रंप फीफा वर्ल्ड कप फाइनल देखने गए हुए थे, वहां से लौटने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत की.

‘वह बाते अच्छी करते है, लेकिन रात के अंधेरे में दूसरों पर बम की बौछार करते हैं’- ट्रंप

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वे पुतिन के द्वारा उठाए गए कदमों से बेहद निराश हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि पुतिन बहुत ही बेहतरीन तरीके से बातचीत करते हैं, बोलने में उनका जवाब नहीं है, वह इस काम में माहिर हैं. लेकिन वह रात के अंधेरे का सहारा लेकर दूसरों पर बम की बौछार करते हैं, जो कि सही नहीं है.

रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप की एक बार फिर हाल ही में पुतिन से बातचीत हुई थी. लेकिन बातचीत के बाद भी रूस ने फिर से यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करना जारी रखा. साथ ही हमलों की रफ्तार भी बढ़ा दी. जिस कारण से पुतिन से नाराज ट्रंप की यह प्रतिक्रिया सामने आई. ट्रंप ने इन हमलों को दोगली नीति कहा है. ट्रंप का कहना है कि पुतिन दिन के उजाले में शांति की बातें करते हैं, लेकिन रात के समय हमला करते हैं.

ट्रंप की कोशिश के बाद भी हमले जारी

दरअसल चुनाव के समय से ही ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति करवाने की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. लेकिन अलग-अलग स्तर पर दोनों देशों से बातचीत करने के बाद भी अभी तक स्थिति में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. मार्च महीने के बाद से रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमलों में कमी की जगह तेजी देखने को मिली है.

यह भी पढ़े: Delhi University: त्रिपुरा की DU छात्रा 6 दिन से थी लापता, यमुना से बरामद हुआ शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version