‘वह बाते अच्छी करते है, लेकिन रात के अंधेरे में दूसरों पर बम की बौछार करते हैं’- ट्रंप
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वे पुतिन के द्वारा उठाए गए कदमों से बेहद निराश हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि पुतिन बहुत ही बेहतरीन तरीके से बातचीत करते हैं, बोलने में उनका जवाब नहीं है, वह इस काम में माहिर हैं. लेकिन वह रात के अंधेरे का सहारा लेकर दूसरों पर बम की बौछार करते हैं, जो कि सही नहीं है.
रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप की एक बार फिर हाल ही में पुतिन से बातचीत हुई थी. लेकिन बातचीत के बाद भी रूस ने फिर से यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करना जारी रखा. साथ ही हमलों की रफ्तार भी बढ़ा दी. जिस कारण से पुतिन से नाराज ट्रंप की यह प्रतिक्रिया सामने आई. ट्रंप ने इन हमलों को दोगली नीति कहा है. ट्रंप का कहना है कि पुतिन दिन के उजाले में शांति की बातें करते हैं, लेकिन रात के समय हमला करते हैं.
ट्रंप की कोशिश के बाद भी हमले जारी
दरअसल चुनाव के समय से ही ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति करवाने की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. लेकिन अलग-अलग स्तर पर दोनों देशों से बातचीत करने के बाद भी अभी तक स्थिति में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. मार्च महीने के बाद से रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमलों में कमी की जगह तेजी देखने को मिली है.
यह भी पढ़े: Delhi University: त्रिपुरा की DU छात्रा 6 दिन से थी लापता, यमुना से बरामद हुआ शव