डोनाल्‍ड ट्रंप ने लगाया ICC पर प्रतिबंध, क्या है इसके पीछे का कारण?

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और फैसला लिया है. ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 7, 2025 7:50 AM
an image

Donald Trump: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने एक्‍जीक्‍यूटिव आदेश में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. ट्रंप का यह कदम ICC द्वारा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के बाद उठाया गया है. ट्रंप ने इस कार्रवाई को “अवैध और निराधार” बताया और आरोप लगाया कि ICC ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है.

ICC की जांच को बताया गलत

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश में कहा गया कि ‘ICC अफगानिस्तान में अमेरिकी और गाजा में इजरायली सैनिकों के कथित युद्ध अपराधों की जांच कर रही है. ट्रंप ने इसे अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी इजरायल को निशाना बनाने वाली अवैध कार्रवाई बताया। इस आदेश में ICC के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने और यात्रा प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है.

नेतन्याहू की अमेरिकी यात्रा

इसी हफ्ते नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने गाजा में अमेरिका का “कब्जा” करने और फिलिस्तीनियों को अन्य मध्यपूर्वी देशों में स्थानांतरित करने की अपनी योजना का खुलासा किया गया था. यह निर्णय नेतन्याहू के इस व्हाइट हाउस दौरे के बाद आया, जो इजरायल के प्रति ट्रंप का समर्थन व्यक्त करता है.

ICC द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट

ICC ने 21 नवंबर 2024 को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, उनके पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डेफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इन वारंटों में इन पर “मानवता के खिलाफ अपराध” और “युद्ध अपराध” का आरोप लगाया गया है। इजरायल ने दावा किया है कि मोहम्मद डेफ मर चुके हैं. ट्रंप का यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा संकेत है और ICC के साथ अमेरिका और इजरायल के रिश्तों में एक और तनाव को बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें.. ट्रंप के इस कदम से क्यों मिमियाने लगा पाकिस्तान? जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version