नयी मुसीबत में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, कॉन्फिडेंशियल डॉक्युमेंट्स रखने के मामले में बने आरोपी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. अब उनके ऊपर ऑफिस छोड़ने के बाद सीक्रेट डॉक्युमेंट्स रखने के मामले में आरोप लगा है. न्याय विभाग ने फिलहाल इन आरोपों की पुष्टि नहीं की है.

By Agency | June 9, 2023 9:30 AM
feature

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास पर कॉन्फिडेंशियल डॉक्युमेंट मिलने के मामले में उन्हें अभ्यारोपित किया गया है. ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं, ऐसे में यह मुकदमा उनकी राह में मुश्किलें खड़ी कर सकता है. जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस अभियोग की तत्काल सार्वजनिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन स्थिति से अवगत दो लोगों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अभियोग में सात आपराधिक मामले शामिल हैं. इनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि अभियोजकों ने ट्रंप के वकीलों से संपर्क किया था. इसके कुछ ही समय बाद ट्रूथ सोशल मंच पर घोषणा की गई कि ट्रंप पर अभियोग लगाया गया है.

वाशिंगटन एवं अटलांटा में ट्रंप के खिलाफ अतिरिक्त जांच

न्याय विभाग के लंबे इतिहास में यह अभियोग राजनीतिक रूप से सबसे अधिक जटिल मामला प्रतीत होता है. घोषणा के 20 मिनट के भीतर ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के लिए धन जुटाना शुरू कर दिया. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, मैं बेकसूर हूं. उन्होंने दोहराया कि यह जांच उन्हें फंसाने के लिए है. यह मामला ट्रंप के लिए एक और मुश्किल पैदा कर सकता है क्योंकि न्यूयॉर्क में भी एक मामले में उन पर अभियोग लगाया गया है और वाशिंगटन एवं अटलांटा में उनके खिलाफ अतिरिक्त जांच हो रही है, जिसमें भी आपराधिक आरोप लग सकते हैं.

तकरीबन 300 कॉन्फिडेंशियल डॉक्युमेंट ले गए अपने घर

विशेष वकील जैक स्मिथ की महीनों की जांच के बाद यह अभियोग लगाया गया है. स्मिथ इस बात की जांच कर रहे थे कि क्या ट्रंप ने सैकड़ों कॉन्फिडेंशियल डॉक्युमेंट अपने पाम बीच आवास मार-ए-लागो में ले जाकर कानून तोड़ा या रिकॉर्ड हासिल करने के सरकार के प्रयास में बाधा डाली. अभियोजकों ने कहा कि ट्रंप व्हाइट हाउस से जाने के बाद तकरीबन 300 कॉन्फिडेंशियल डॉक्युमेंट अपने मार-ए-लागो आवास ले गए. इनमें करीब 100 वो डॉक्युमेंट भी शामिल थे जिन्हें पिछले साल अगस्त में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने घर की तलाशी के दौरान जब्त किए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version