Donald Trump: क्या तानाशाह से फिर मेलजोल बढ़ाएंगे ट्रंप? किम जोंग उन को लेकर दिया बड़ा बयान

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ संभावित संघर्ष को शांतिपूर्वक सुलझाना चाहते हैं. ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ रिश्तों को अच्छा बताया, हालांकि उत्तर कोरिया ने उनके भेजे कथित पत्र को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

By Aman Kumar Pandey | June 28, 2025 6:46 PM
an image

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर उत्तर कोरिया के साथ रिश्ते सुधारने की बात कर रहे हैं. वॉशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ संभावित टकराव को शांति से सुलझाना चाहते हैं. ट्रंप इस दौरान वैश्विक संघर्षों को समाप्त करने के अपने प्रयासों की चर्चा कर रहे थे.

इस मौके पर जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को हाल ही में कोई पत्र भेजा है, तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. हालांकि, ट्रंप ने यह जरूर कहा कि उनके और किम जोंग उन के बीच रिश्ते अच्छे हैं और दोनों के बीच पहले भी संवाद हो चुका है.

हाल ही में सियोल स्थित ‘एनके न्यूज’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप ने किम को एक पत्र भेजा था, जिसे उत्तर कोरिया ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप का पत्र अस्वीकार कर दिया था. इसके बारे में ट्रंप ने कार्यक्रम में टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर किसी तरह का संघर्ष होता है तो अमेरिका उसमें जिम्मेदार नहीं होगा, बल्कि वह इसे सुलझाने के पक्ष में हैं.

इसे भी पढ़ें: 18 लोग नदी में डूबे, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा! 

गौरतलब है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल (2017-2021) के दौरान उनके और किम के बीच तीन बार बैठकें हुई थीं. दोनों नेताओं ने उस समय एक-दूसरे को कई पत्र भी भेजे थे, जिन्हें ट्रंप ने “सुन्‍दर” बताया था. इन बैठकों के जरिए परमाणु निरस्त्रीकरण की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन जब अमेरिका ने उत्तर कोरिया से पूरी तरह परमाणु हथियार छोड़ने की मांग की, तो बातचीत टूट गई. बाद में ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: वजीरिस्तान में हमला, 13 सैनिकों की मौत, 29 लोग घायल

हाल ही में व्हाइट हाउस की ओर से यह कहा गया कि ट्रंप अगर दोबारा सत्ता में आते हैं तो वह किम जोंग उन के साथ बातचीत के लिए तैयार रहेंगे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उन्होंने वास्तव में कोई पत्र भेजा था या नहीं.

इसे भी पढ़ें: बुलडोजर से गिराया गया दुर्गा मंदिर, मूर्ति तोड़ी, मचा बवाल

उधर, उत्तर कोरिया अब पहले की तरह बातचीत में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. किम जोंग उन की सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में न सिर्फ परमाणु कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाया है, बल्कि रूस के साथ भी गहरे संबंध बना लिए हैं. प्योंगयांग ने रूस को हथियार और सैनिक भी भेजे हैं, जो यूक्रेन युद्ध में काम आ रहे हैं. इससे संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया ने पश्चिमी दुनिया से दूरी बनाकर रूस जैसे देशों के साथ गठजोड़ मजबूत कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: मार पड़ी तो ‘डैडी’ की गोद में भागा इजरायल, ट्रंप ने किसकी बचाई जान?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version