78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप, जो 2025 में अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं, उम्र में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से तीन साल छोटे हैं. गौरतलब है कि ट्रंप अक्सर बाइडन की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन खुद अब तक अपने मेडिकल रिकॉर्ड को सार्वजनिक नहीं किया है.
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ट्रंप फ्लोरिडा रवाना हो गए. एयर फोर्स वन में यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें जीवनशैली में कुछ बदलाव लाने की सलाह दी है, जिससे उनके स्वास्थ्य में और सुधार हो सकता है. ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छी हालत में हूं. हमारे पास एक मजबूत दिल और एक अच्छी आत्मा है.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस दौरान उनसे एक कॉग्निटिव एबिलिटी टेस्ट यानी मानसिक क्षमता जांच भी ली गई. इस पर ट्रंप ने हंसते हुए कहा, “मैंने हर सवाल का सही जवाब दिया. मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर मैं कर सकता था.”
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता डोनाल्ड ट्रंप की पोती को, जान जाएगा तो खोजने लगेगा सुंदरता का राज
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की कि ट्रंप की जांच प्रक्रिया जारी है और रविवार तक उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आ सकती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब की मिट्टी को ‘सोना’ बना रहा है ये जादुई पौधा! अब भारत की बारी?
हालांकि ट्रंप का अपने मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक न करना आलोचनाओं का विषय बना हुआ है. अगस्त 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने वादा किया था कि वे जल्द अपना मेडिकल डाटा जारी करेंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा नहीं किया. अमेरिकी कानून के तहत राष्ट्रपति को यह स्वतंत्रता प्राप्त है कि वे अपनी मेडिकल जानकारी को निजी रखें या सार्वजनिक करें. इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है, खासतौर पर तब जब वे 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए फिर से मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें: दूसरे आदमी के बच्चे की मां बनी महिला, मामला है संगीन, जानिए कैसे?