Donald Trump New Hairstyle: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वो अपने बदले बदले हेयर स्टाइल के खूब चर्चा में हैं. डोनाल्ड ट्रंप जा एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
खूब वायरल हो रहा डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो
डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो डोनाल्ड ट्रंप के कोई प्राइवेट पार्टी का बताया जा रहा है. जिस जगह पर डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी हो रही थी वो उनका खुद का गोल्फ क्लब का है जो फ्लोरिडा में है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रंप कितना खुश नजर आ रहे हैं.
पहले भी बदल चुके हैं हेयरस्टाइल(Donald Trump New Hairstyle)
डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार अपनी हेयरस्टाइल नहीं बदल है. इससे पहले भी वो 2019 में अपना स्टाइल बदल था. उस समय भी वो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. ट्रंप के हेयरस्टाइल की तुलना उनके समर्थक अब फेमस पॉप कल्चर आइकॉन से भी किया जा रहा है.
Your next President, President-Elect Donald J Trump, today at the beautiful Trump International Golf Club Palm Beach!! TRUMP-VANCE 2024! #MAGA #donaldtrump #trump2024 #palmbeach #florida @realdonaldtrump @teamtrump @trumpwarroom @trumpgolfpalmbeach @trumpgolf @whitehouse45 📸:… pic.twitter.com/B4asbHZoJ0
— Michael Solakiewicz (@michaelsolakie) December 18, 2024
Also Read.. Trump Threat India: शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने दी भारत को धमकी, वैश्विक स्तर पर बढ़ी चिंता
अगले साल जनवरी में करेंगे पदभार ग्रहण
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल जनवरी में दूसरी बार राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार बम्पर जीत दर्ज की है यही कारण है कि टाइम मैगजीन ने उनको दूसरी बार पर्सन ऑफ द ईयर चुना है. पहली बार उनको ये सम्मान साल 2016 में जीत हासिल करने के बाद मिला था.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब