डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, TikTok को अमेरिका में चलना है तो बदलना पड़ेगा मालिक!

Trump on Tiktok: डोनाल्ड ट्रंप ने 5 अप्रैल के भीतर टिकटॉक ऐप को गैर-चीनी कंपनी को बेचने का समय दिया है. यदि इस समय सीमा के अंदर कंपनी इस एप को नहीं बेचती है, तो इसे अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

By Neha Kumari | March 31, 2025 12:29 PM
an image

Donald Trump on TikTok: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी बाइटडांस को 5 अप्रैल तक ऐप को किसी गैर-चीनी कंपनी को बेचने की समय सीमा दी है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दी गई सीमा के अंदर कंपनी इस एप को नहीं बेचती है, तो इस पर अमेरिका में प्रतिबंध कर दिया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हमारे पास बहुत सारे खरीदार हैं जो इस एप को खरीदने में रुचि रखते हैं. मुझे टिकटॉक में बहुत रुचि है. मैं चाहता हूं कि टिकटॉक बना रहे’. अमेरिका में टिकटॉक बहुत ही लोकप्रिय है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका के लगभग 17 करोड़ लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप इस ऐप्लिकेशन में इतनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

अमेरिकी यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर रही है यह ऐप?

2024 में पारित एक कानून के तहत इस एप को जनवरी तक बिक जाना था, लेकिन वह नहीं हुआ. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सुरक्षा कारणों के कारण इस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. ट्रंप का कहना है कि चीनी सरकार इस ऐप के जरिए अमेरिकी यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर सकती है, जो कि अमेरिका के भविष्य के लिए खतरा बन सकता है.

डील होने से क्या चीन को टैरिफ में छूट मिलेगी?

उन्होंने इशारा देते हुए कहा कि इस डील में चीन की भूमिका अहम हो गई. आगे उन्होंने यह भी कहा कि शायद मैं उन्हें यह सौदा कराने के लिए टैरिफ में थोड़ी छूट दे सकता हूं.अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कहना है कि 5 अप्रैल तक टिकटॉक के स्वामित्व को लेकर एक समझौते की शर्त तय हो जाएंगी.

यह भी पढ़े:Donald Trump vs Iran : अमेरिका के बमों से छलनी हो जाएगा ईरान, डोनाल्ड ट्रंप ने हड़काया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version