US Election 2024 : मार्क जुकरबर्ग को जेल में डाल देंगे डोनाल्ड ट्रंप, दी धमकी
US Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी किताब में जुकरबर्ग को जेल भेजने की धमकी दी है. उन्होंने पुतिन के साथ बैठक का बचाव किया है.
By Amitabh Kumar | August 30, 2024 11:50 AM
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की नई किताब आई है. इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हेलसिंकी में 2018 में हुई शिखर वार्ता का बचाव करते हुए उसे ‘‘एक बहुत अच्छी बैठक’’ करार दिया गया है. ट्रंप ने तीन सितंबर को प्रकाशित होने वाली पुस्तक ‘सेव अमेरिका’ में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को धमकी दी है कि यदि वह 2020 में स्थानीय निर्वाचन कार्यालयों को 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का दान देने जैसी कोई भी हरकत इस बार के चुनावों में करते हैं तो वह उन्हें जेल में डाल देंगे.
किताब में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान और राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल से संबंधित चित्रों और यादों को संजोया गया है. किताब में ट्रंप ने पुतिन के साथ हुई बैठक का बचाव किया. ट्रंप और पुतिन के बीच हुई इस बैठक की काफी आलोचना की गई थी.
किताब में डोनाल्ड ट्रंप ने शिखर वार्ता के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन की एक तस्वीर के नीचे लिखा, यह एक बहुत ही जटिल दिन था. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बहुत अच्छी बैठक हुई, जिसकी सभी ने सराहना की. इसके बाद ‘फर्जी समाचार संस्थानों’ ने ‘फर्जी खबरें’ फैलानी शुरू कर दीं. ट्रंप ने अपनी किताब में 13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया में उन पर हुए हमले की घटना का भी उल्लेख किया. उन्होंने खून से सने अपने चेहरे की एक तस्वीर के नीचे लिखा- हर जगह खून बह रहा था, फिर भी मुझे बहुत सुरक्षित महसूस हुआ क्योंकि मेरे साथ गॉड थे. (इनपुट पीटीआई)