भारत और पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों पर ट्रंप ने क्या कहा?
भारत और पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को लेकर ट्रंप ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के बेहद करीब हूं. कश्मीर के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच वर्षों से जंग चल रही है. लेकिन जो आतंकवादी हमला पहलगाम में हुआ, वह बहुत ही बुरा था, बहुत ही ज्यादा बुरा.”
कश्मीर के मुद्दे पर ट्रंप ने क्या कहा?
पत्रकारों ने जब ट्रंप से कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बारे में पूछा, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर दोनों देशों में हमेशा से विवाद चलता रहा है. इससे लेकर दोनों के बीच तनावपूर्ण स्थिति हमेशा से थी. लेकिन मुझे विश्वास है कि दोनों देश किसी तरह से जल्द ही इसका कोई हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, दोनों ही अपने स्तर पर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे.
अमेरिका के प्रवक्ता का बयान
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मीडिया से बीते दिन बात करते हुए कहा था कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में भारत के साथ है और आतंकवाद की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है. उन्होने कहा की जैसा कि पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो साफ कर चुकी हैं कि अमेरिका इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा है. हम उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस हमले में मारे गए. साथ ही दुआ कर रहे हैं कि जो इस हमले में घायल हुए हैं, वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. टैमी ब्रूस ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस हमले में शामिल आतंकियों को उनके गुनाहों की सजा मिले.
यह भी पढ़े: First Reaction of America on Pahalgam Terror Attack: ‘पहलगाम आतंकियों को भारत दे मुंहतोड़ जवाब’, आतंक के खिलाफ के साथ खड़ा हुआ अमेरिका