India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बयान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम होगा. दोनों देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं.” भारी तनाव और गोलीबारी के बाद भारत-पाकिस्तान शनिवार को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए.
ट्रंप ने दिया व्यापार का हमला
डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार का हमला दिया और कहा, “चलो, हम आप लोगों के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं. चलो इसे (संघर्ष) रोकते हैं. यदि आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार करेंगे. यदि आप इसे नहीं रोकते हैं, तो हम कोई व्यापार नहीं करने जा रहे हैं.”
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के मजबूत और दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के मजबूत और दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि उनके साहसिक कदमों से उनकी विरासत काफी मजबूत हुई है. ट्रंप ने इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत एवं दृढ़ नेतृत्व पर बहुत गर्व है जिसके पास यह जानने और समझने की ताकत, समझ एवं धैर्य है कि उस मौजूदा आक्रामकता को रोकने का समय आ गया था जो बहुत से लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकती थी.” उन्होंने कहा, “लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे. आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से काफी मजबूत हुई है.” ट्रंप ने कहा, “मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका.”
ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए
ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने साथ ही दावा किया कि ऐसा अमेरिका की मध्यस्थता वाली वार्ता के कारण संभव हो सका है. इसके कुछ ही देर बाद, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को घोषणा की थी कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की. उन्होंने कहा, “उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.”