“रूस आग से खेल रहा है” ट्रंप का पुतिन को कड़ा संदेश, यूक्रेन पर हमले को लेकर जताई नाराजगी

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने पुतिन को "आग से खेलने" की चेतावनी दी और यूक्रेनी नागरिकों की हत्या को अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में हालात और भी भयावह हो सकते थे.

By Ayush Raj Dwivedi | May 28, 2025 7:02 AM
an image

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह “आग से खेल रहे हैं” और यदि वे नहीं होते तो रूस में अब तक “बहुत बुरी चीजें” हो चुकी होतीं. यूक्रेन पर रूस के ताजा हमलों के बाद ट्रंप ने कहा, “व्लादिमीर पुतिन को यह एहसास नहीं है कि अगर मैं नहीं होता, तो रूस में बहुत बुरी चीजें पहले ही हो चुकी होतीं. वह आग से खेल रहे हैं!”

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन पर किया हमला

ट्रंप ने आगे कहा कि पुतिन यूक्रेन में बेवजह लोगों की जान ले रहे हैं. “वह सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहे, आम नागरिक भी निशाने पर हैं। यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं. पुतिन यूक्रेन का केवल एक हिस्सा नहीं, बल्कि पूरा देश चाहते हैं और अगर वह ऐसा करते हैं, तो यह रूस के पतन का कारण बनेगा.”

ट्रंप बदल रहे हैं रुख?

यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप को पहले रूस के प्रति नरम रवैये के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे पुतिन के आक्रामक रुख से ‘खुश नहीं’ हैं और यूक्रेन पर हमलों को लेकर रूस पर और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.

रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

इस बीच यूक्रेन की वायुसेना ने बताया है कि सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक रूस ने यूक्रेन पर 60 ड्रोन दागे. रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उनके सुरक्षा बलों ने सात रूसी क्षेत्रों में 99 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. रिपोर्टों के अनुसार, शुक्रवार से रविवार के बीच रूस ने लगभग 900 ड्रोन यूक्रेन पर दागे, जिसमें रविवार रात को किए गए अब तक के सबसे बड़े हमले में 355 ड्रोन शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version